Damoh Crime News : शराब के नशे में पति ने पत्नी को छत से नीचे फेंका, घायल

By
On:

दमोह: Damoh Crime News दमोह जिले की गली मोहल्लों में जगह जगह अवैध रूप से शराब का अब बुरा असर लोगों के घरों पर भी पड़ने लगा है। जहां घरेलू हिंसा में बढ़ोतरी आई है तो महिलाएं और बच्चे अब अपने ही घरों में महफ़ूज नहीं है। ताजा उदाहरण दमोह जिले में ही देखने मिला। जहां शराब के नशे में पति ने पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया। ग़नीमत रही महिला की जान बच गई।

इस वक़्त प्रदेश में दमोह जिला अवैध शराब बिक्री का बड़ा अड्डा बन गया है। यहां ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों के गली मोहल्लों में अवैध रूप से शराब बेचने का चलन आम हो गया है। इसलिए नशेड़ी शराब पीकर अपने ही घरों में महिलाओं बच्चों पर ही अटैक करने लगे हैं।

मामला दमोह जिले हटा ब्लॉक के मड़ियादो में शराब के नशे में घर आये पति रामफूल ने अपनी पत्नी से झगड़ा किया मारपीट की उसके बाद शराबी पति ने पत्नी को छत से नीचे फेंक दिया। ग़नीमत रही पत्नी की जान बच गई। पड़ोसियों की मदद से महिला को अस्पताल भेजा गया। महिला के साथ सिर्फ उसके 3 बच्चे हैं जिन्हें पड़ोसी उसके पिता के डर से अस्पताल मां के पास ले छोड़ आए ताकि वह बच्चों को नुकसान ना पहुंचा सके

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | TrenUjjain newsding खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment