Betul Crime News : चोरी के मामले में 2 को दबोचा, एक फरार; नर्मदापुरम के हैं रहने वाले

Betul Crime News : चोरी के मामले में 2 को दबोचा, एक फरार; नर्मदापुरम के हैं रहने वाले
Betul Crime News : चोरी के मामले में 2 को दबोचा, एक फरार; नर्मदापुरम के हैं रहने वाले

Betul Crime News : बैतूल। कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में 2 नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। इनका एक साथी फरार है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी के सोने के जेवर जब्त किए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनसे अन्य चोरियों का भी खुलासा होने की संभावना है।

कोतवाली बैतूल थाना प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर 2023 को चंदनबाला गोठी पत्नी अभयकुमार गोठी उम्र 65 साल निवासी गोठी कॉलोनी बैतूल द्वारा घर में चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी। इस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था। (Betul Crime News)

एसडीओपी बैतूल द्वारा उपरोक्त विवेचना का लगातार निर्देशन तथा मॉनीटरिंग की जा रही थी। पुलिस की टीम आधुनिक तथा परंपरागत दोनों तरीकों से माल मुल्जिम की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम के द्वारा लगातार संदिग्ध आरोपियों से एवं पूर्व के नकबजनों से पूछताछ की जा रही थी। उक्त चोरी के संबंध में मुखबिरों को भी लगाया गया था। (Betul Crime News)

मुखबिरों से जानकारी मिली कि फोरलेन काका ढाबा के पास संदिग्ध अवस्था में 2 व्यक्ति बैठे हुए हैं। गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु मौके पर पहुंचे जहां देखते ही संदेही दोनों भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। उनसे पूछताछ की गई। (Betul Crime News)

दोनों संदिग्धों से सिलसिले वार पूछताछ करने पर ना नुकुर करते हुए स्वेच्छा मैमोरेंडम दिया। जिस पर उन्होंने बताया कि घटना दिनांक 22-23 नवंबर की दरम्यानी रात में बैतूल शहर में एक घर की खिड़की की कटोनी से ग्रिल तोड़कर घर के अंदर घुसकर उनके द्वारा चोरी की गई थी। (Betul Crime News)

चोरी किये गये सोने के आभूषण तथा नगदी रूपये को आपस में बांट लिये थे। इस पर पहले अपचारी बालक उम्र 17 साल निवासी जिला नर्मदापुरम से एक सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी एवं दूसरे अपचारी बालक उम्र 17 साल निवासी पिपरिया जिला नर्मदापुरम से सोने के एक जोड़ झाले, सोने की एक अंगूठी विधिवत जप्त की गई। (Betul Crime News)

दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी भी घटना में शामिल था। जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य चोरियों के संबंध में भी खुलासा होने की संभावना पुलिस को है। (Betul Crime News)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News