Betul Crime News : बैतूल। कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में 2 नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है। इनका एक साथी फरार है। पकड़े गए आरोपियों से चोरी के सोने के जेवर जब्त किए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनसे अन्य चोरियों का भी खुलासा होने की संभावना है।
कोतवाली बैतूल थाना प्रभारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर 2023 को चंदनबाला गोठी पत्नी अभयकुमार गोठी उम्र 65 साल निवासी गोठी कॉलोनी बैतूल द्वारा घर में चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी। इस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था। (Betul Crime News)
एसडीओपी बैतूल द्वारा उपरोक्त विवेचना का लगातार निर्देशन तथा मॉनीटरिंग की जा रही थी। पुलिस की टीम आधुनिक तथा परंपरागत दोनों तरीकों से माल मुल्जिम की तलाश कर रही थी। पुलिस टीम के द्वारा लगातार संदिग्ध आरोपियों से एवं पूर्व के नकबजनों से पूछताछ की जा रही थी। उक्त चोरी के संबंध में मुखबिरों को भी लगाया गया था। (Betul Crime News)
- Read Also : IAS Transfer 2024 : बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन IAS अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें सूची
मुखबिरों से जानकारी मिली कि फोरलेन काका ढाबा के पास संदिग्ध अवस्था में 2 व्यक्ति बैठे हुए हैं। गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना तस्दीक हेतु मौके पर पहुंचे जहां देखते ही संदेही दोनों भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। उनसे पूछताछ की गई। (Betul Crime News)
- Read Also : Funny Jokes: बिट्टू पार्टी से रात को देर से घर गया, अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा- बीवी ने कुछ कहा….
दोनों संदिग्धों से सिलसिले वार पूछताछ करने पर ना नुकुर करते हुए स्वेच्छा मैमोरेंडम दिया। जिस पर उन्होंने बताया कि घटना दिनांक 22-23 नवंबर की दरम्यानी रात में बैतूल शहर में एक घर की खिड़की की कटोनी से ग्रिल तोड़कर घर के अंदर घुसकर उनके द्वारा चोरी की गई थी। (Betul Crime News)
- Read Also : Bandar Ka Video: राम भक्ति में लीन बंदर ने महिला को लगाया गले, स्नेह देख लोग हुए भावुक, देखें वीडियो…
चोरी किये गये सोने के आभूषण तथा नगदी रूपये को आपस में बांट लिये थे। इस पर पहले अपचारी बालक उम्र 17 साल निवासी जिला नर्मदापुरम से एक सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी एवं दूसरे अपचारी बालक उम्र 17 साल निवासी पिपरिया जिला नर्मदापुरम से सोने के एक जोड़ झाले, सोने की एक अंगूठी विधिवत जप्त की गई। (Betul Crime News)
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रकरण में एक अन्य आरोपी भी घटना में शामिल था। जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य चोरियों के संबंध में भी खुलासा होने की संभावना पुलिस को है। (Betul Crime News)
- Read Also : Ayodhya Flight Ticket: रामलला के दर्शन करने सिर्फ 1622 रूपये में हवाई जहाज से जा सकते हैं अयोध्या
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇