Ayodhya Flight Ticket: रामलला के दर्शन करने सिर्फ 1622 रूपये में हवाई जहाज से जा सकते हैं अयोध्‍या

By
On:
Ayodhya Flight Ticket: रामलला के दर्शन करने सिर्फ 1622 रूपये में हवाई जहाज से जा सकते हैं अयोध्‍या
Ayodhya Flight Ticket: रामलला के दर्शन करने सिर्फ 1622 रूपये में हवाई जहाज से जा सकते हैं अयोध्‍या

Ayodhya Flight Ticket : अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधि पूर्वक कल सम्पन्न हो चूका है। देश के करोड़ों लोगों ने इस को अपने तरीके से सेलिब्रेट किया है। इस मौके को और भी स्पेशल बनाने के लिए एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने भी अपने ग्राहकों के लिए सस्ती उड़ानों की घोषणा की है। यह उड़ान सेवा देश के अलग-अलग शहरों से शुरू की जाएगी। (Ayodhya Flight Ticket)

बता दें कि एयरलाइन कंपनी ने 1622 रुपये में देश के प्रमुख शहरों से उड़ान टिकट की पेशकश की है। स्पाइसजेट के अनुसार, 1622 रुपये का किराया मुंबई-गोवा, दिल्ली-जयपुर और गुवाहाटी-बागडोगरा जैसे अच्छी यात्रा वाले घरेलू मार्गों को भी कवर करता है। इसके अलावा कुछ अन्य शहरों से भी समान किराये पर उड़ानें शुरू की गई हैं। आइए जानते है पूरी जानकारी (Ayodhya Flight Ticket)….

देखें पूरी डिटेल (Ayodhya Flight Ticket)…

https://twitter.com/flyspicejet/status/1749258131450863860?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1749258131450863860%7Ctwgr%5E0a32e72d02ec0828c78289a4d87a1a0053a7dfcf%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fbusiness%2Fbiz-ayodhya-ram-mandir-spicejet-starts-flight-offer-for-ayodhya-23636349.html

जानें कब तक चलेगा ऑफर? (Ayodhya Flight Ticket)

स्पाइसजेट ने यह ऑफर 22 जनवरी से शुरू किया है, जिसे 28 जनवरी तक बुक किया जा सकता है। इस ऑफर में आप 30 सितंबर 2024 तक के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं। यह ऑफर केवल कुछ शहरों में शुरू किया गया है। इस ऑफर के तहत पहले आओ और पहले पाओ के तहत सीट अलॉट की जाती है।

स्पाइसजेट की स्पेशल सेल (Ayodhya Flight Ticket)

  • बुकिंग अवधि- 22 जनवरी – 28 जनवरी, 2024 तक
  • यात्रा अवधि- 22 जनवरी – 30 सितंबर, 2024 तकबिक्री
  • ऑफर केवल चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, सीधी एकतरफ़ा उड़ानों पर उपलब्ध है।
  • इस ऑफर के तहत पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीमित सीटें उपलब्ध हैं।
  • ग्रुप की बुकिंग पर यह ऑफर लागू नहीं होगा।बुकिंग कैंसिल करने पर चार्ज के साथ पैसा लौटाया जाएगा।
  • इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर के साथ संयुक्त नहीं किया जा सकता है।
  • फ्री में ट्रैवल डेट को भी चेंज करा सकते हैं।
  • मनपसंद सीट की बुकिंग से लेकर मील तक के एडऑन पर भी 30 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस के लिए आपको स्पाइसजेट के मोबाइल एप से बुकिंग करनी होगी।

अयोध्या के लिए होंगी डायरेक्ट फ्लाइट (Ayodhya Flight Ticket)

अयोध्या के लिए 1 फरवरी से डायरेक्‍ट कनेक्टिविटी वाली फ्लाइट शुरू करेगी। यह फ्लाइट चेन्नई, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, पटना और दरभंगा जैसे कई और शहरों में शुरू होगी। बता दें कि इस ऑफर में अयोध्या से आने-जाने वाली नई फ्लाइट पर इन्वेंट्री भी शामिल है।

भोजन पर 30% की छूट (Ayodhya Flight Ticket)

इस ऑफर के तहत आप अपनी यात्रा की तारीख भी मुफ्त में बदल सकते हैं। इसके अलावा आपको खाने पर 30 फीसदी की छूट भी दी जा रही है। इसके लिए आपको बुकिंग के वक्त स्पाइसजेट के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News