Ram Mandir: मस्लिम परिवार ने पेश की मिशाल, रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा के दौरान जन्‍मे बच्‍चे का नाम रखा ‘राम रहीम’

By
On:
Ram Mandir: मस्लिम परिवार ने पेश की मिशाल, रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा के दौरान जन्‍मे बच्‍चे का नाम रखा 'राम रहीम'
Ram Mandir: मस्लिम परिवार ने पेश की मिशाल, रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा के दौरान जन्‍मे बच्‍चे का नाम रखा ‘राम रहीम’

Ram Mandir: अयोध्‍या में 22 जनवरी यानी सोमवार को रामलला के प्राण प्रतिष्‍ठा के दिन मुस्लिम परिवार में महिला ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया। बच्‍चे के जन्‍म के उपरान्‍त ही उसका हनाम भगवान राम के नाम पर रखा गया है। बता दें कि महिला ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के महिला अस्‍पताल में बच्चे को जन्म दिया। महिला अस्पताल के डॉक्टर नवीन जैन ने बताया कि बच्‍चे की मां का नाम फरज़ाना है और आज उसने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की दादी हुस्न बानो ने उसका नाम राम रहीम रखा है। बानो ने कहा कि उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देने के लिए बच्चे का नाम ‘राम रहीम’ रखा है।

बेटे का नाम रखा राम रहीम (Ram Mandir)

हुस्ना का कहना है कि 22 जनवरी यानी आज का दिन बहुत अच्छा है। भगवान राम का उत्सव मनाया जा रहा है। बहू ने आज बेटे को जन्म दिया है। इसलिए हमने आज के दिन को देखते हुए बेटे का नाम राम रहीम रखा है। खुशी की बात यह है कि जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं। (Ram Mandir)

देखें वीडियो (Ram Mandir)…

नर्सिंग होम की डॉक्टर वंदना सक्सेना ने बताया कि आज अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर उन्होंने अपने नर्सिंग होम के प्रसूति कक्ष, नवजात शिशु कक्ष को भगवा रंग से सजाया है। साथ ही नवजात कक्ष में एक लघु भगवान श्री राम का मंदिर भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को हिन्दू गर्भवती महिलाओं को प्रसूति से पहले भगवान राम के दर्शन कराए गए। (Ram Mandir)

(Disclamer : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।) (Ram Mandir)

वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News