एक दिन पहले से लापता बालक का तालाब में मिला शव
Betul accident news : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में 2 सड़क हादसों में 3 युवकों की मौत हो गई। इनमें से एक हादसा मुलताई में हुआ वहीं दूसरा हादसा सारणी थाना क्षेत्र में हुआ। एक तीसरे घटनाक्रम में एक दिन पहले से लापता एक 12 वर्षीय बालक का शव तालाब में मिला है। पुलिस सभी मामलों में जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला हादसा जिले के मुलताई नगर में हुआ। यहां बैतूल रोड क्षेत्र में गुरुवार देर रात मार्ग से जा रहे स्कूटी सवार दो युवकों को बैतूल की ओर तेज गति से जा रही बस ने रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
स्कूटी पर सवार हो जा रहे थे
गुरुवार रात 11.45 बजे विवेकानंद वार्ड निवासी केतन राउत 22 साल और उज्जवल चौरे 21 साल निवासी हाल निवासी संतरा मंडी ताप्ती वार्ड मूल निवासी ग्राम जूनापानी स्कूटी पर सवार होकर मार्ग से जा रहे थे। बैतूल रोड पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के आगे पुलिया के पास मार्ग से तेज गति से जा रही बस के चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
अस्पताल पहुंचने के पहले मौत
बताया जाता है कि दुर्घटना में स्कूटी सवार केतन राउत की घटना स्थल पर ही और उज्जवल चौरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद बस चालक बस लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
दूसरे हादसे में सारणी क्षेत्र के सुखाढाना के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बलदेव परते (35 वर्ष) निवासी बडगीढाना पाढर अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम करिया जा रहा था। ग्राम सुखाढाना के पास अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।
जिला अस्पताल में तोड़ा घायल ने दम
हादसे में बाइक सवार बलदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया। उपचार के दौरान शुक्रवार को घायल बलेदव की मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
लापता बालक का तालाब में मिला शव
एक अन्य घटना में गुरुवार से लापता एक 12 वर्षीय बालक का शव पुलिस ने गांव के तालाब से बरामद किया है। घटना कोतवाली थाना इलाके के मंडई बुजुर्ग की है। एसडीईआरएफ के दल ने आज सुबह तलाश के बाद शव पानी से बाहर निकाला।
माता-पिता गए हैं सिंगाजी दर्शन को
सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक वहीद खान द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक आयुष पिता छुट्टन धुर्वे (12) गुरुवार दोपहर से लापता था। उसके माता पिता सिंगाजी दर्शन के लिए गए हुए हैं। घर में मौजूद अन्य परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो गुरुवार शम बालक की चप्पल कपड़े और साइकिल तालाब के किनारे खड़ी मिली।
रात होने के कारण कल तलाश नहीं
पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में एसडीआरएफ की टीम को बालक की तलाश के लिए सूचना दी। लेकिन रात होने की वजह से यहां रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका। आज सुबह एसडीईआरएफ की टीम प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे के नेतृत्व में तालाब पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया।
कक्षा छटवीं में पढ़ता मृत बालक
इस दौरान बालक का शव तालाब से बाहर निकाला गया है। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल बैतूल में बालक के शव का परीक्षण करवाया है। जिसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। यह बालक कक्षा छठवीं का छात्र था।
Read Also : Advice : कृषि मंत्री बोले- इस समय करें यूरिया का स्प्रे, ज्यादा मिलेगी उपज
Read Also : पांच बीमारियों की 8 दवाएं हुईं महंगी, एनपीपीए ने दी मंजूरी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com