Anokhi Ghatana : सर्पदंश से युवक की मौत, सांप भी मर गया, सांप की मौत बनी पहेली
मृत युवक के परिवार की दयनीय आर्थिक स्थिति देख राष्ट्रीय हिंदू सेना ने किया अंतिम संस्कार
Anokhi Ghatana : बैतूल। जिला मुख्यालय के समीप ग्राम बाजपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक को सांप ने डंस लिया। जिससे युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर जिस सांप ने डंसा था, उसकी भी मौत हो गई। इधर मृत युवक के परिवार की दयनीय आर्थिक स्थिति देख राष्ट्रीय हिंदू सेना ने उसका अंतिम संस्कार किया।
बाजपुर निवासी विवेक जावलकर ने बताया कि नागदेव मोरखा निवासी कमल आहके (30) बैतूल बाजार में रवि वर्मा के खेत पर नौकर था। वह कल शाम को अपनी बड़ी मां मीरा के घर ग्राम बाजपुर गया था। यहां खाना खाने के बाद गर्मी होने से घर के बाहर ही सो गया था।आज सुबह उसे उठाया तो वह नहीं उठा।
उसके बिस्तर को झटका गया तो उसमें एक करीब 3 फीट लंबा एक सांप नजर आया। यह सांप कौड़िया प्रजाति का बताया जा रहा है। वह भी मृत अवस्था में था। यह देख कर संभावना जताई जा रही है कि सांप के काटने से उसकी मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस ने उसका पीएम कराया है।
सांप की कैसे हुई मौत
दूसरी ओर सांप की मौत कैसे हुई यह पहले बना है। इस बारे में संभावना जताई जा रही है कि सांप के डंसने के बाद संभवत: युवक तड़पा होगा। इसी बीच दबने से सांप की भी मौत हो गई।
- यह भी पढ़ें : Jail Prahari Bharti : जेल प्रहरी भर्ती के लिए शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट अगले माह
बेहद जहरीला होता है यह सांप
इस बारे में जानकारों का कहना है कि यह कॉमन करैत है जो इंडियन है। यह सांप बेहद ही जहरीला होता है। यह सांप रात में ही निकलता है। इस सांप को बिस्तर की गर्माहट काफी पसंद होती है। शरीर से मिलने वाली गर्मी को प्राप्त करने के लिए शरीर से सट कर बैठ जाता है।
इस दौरान जब सो रहा व्यक्ति करवट लेता है या हिलता है। तो यह काट लेता है। दांत छोटे होने के कारण इसके काटने का एहसास नहीं होता है। नींद में ही व्यक्ति की मौत हो जाती है।
यह सावधानी बरतना जरुरी
इसलिए बाहर सोने वालों को मच्छर दानी का उपयोग करना चाहिए। यह सांप दूसरे सांपों का ही भोजन करता है। यानि यह इससे छोटे सांपों को खा लेता है। अभी बारिश में यह ज्यादा निकलते हैं। इसलिए नीचे और बाहर सोने वालों को सावधानी रखना चाहिए।
अंतिम संस्कार के लिए आगे आई आरएचएस
युवक की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके दो बच्चे हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के पश्चात राष्ट्रीय हिंदू सेना को सूचना दी। सूचना पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय एवं प्रदेश संयोजक पवन मालवीय जिला अस्पताल पहुँचे। (Anokhi Ghatana)
- यह भी पढ़ें : Dairy Farming Loan : डेयरी व्यवसाय से होती है जमकर कमाई, शुरू करने मिलता है 40 लाख तक ऋण
करबला घाट पर अंतिम संस्कार
उन्होंने मृतक का अंतिम संस्कार करने यादव एंबुलेंस संचालक के सहयोग से करबला घाट पहुँच कर अंतिम संस्कार की तैयारी की। प्रफुल्ल ठाकरे ने कहा कि मृतक युवक का परिवार सक्षम नहीं है। मृतक कमल परिवार में अकेला पुत्र था। मृतक की पत्नी श्यामवती एवं उसके 2 पुत्र हैं। एक पुत्र की उम्र 9 वर्ष और 1 पुत्र की उम्र 3 माह है। (Anokhi Ghatana)
- यह भी पढ़ें : Cyber Fraud : अब फर्जी अफसर बन कर लोगों को ठगने वालों की खैर नहीं, सीबीआईसी ने उठाए यह कदम
रीति रिवाज से अंतिम संस्कार
बाजपुर उप सरपंच राकेश गंगारे ने बताया कि संगठन ने मृतक का अंतिम संस्कार करबला घाट पर विधिवत रीति-रिवाज से किया है। मृतक के आदिवासी समाज से होने पर उसे मिट्टी दी गई है। (Anokhi Ghatana)
यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद
अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक हीतू लाल, आरक्षक अनिरूद्ध यादव, संगठन से नगर महामंत्री बिटू गोयल, अरुण कलोशनिया, विश्वनाथ चदेलकर, रविशंकर रावत, बालाराम करोचे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। (Anokhi Ghatana)
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com