Amazon Ka Farjiwada : जबलपुर। कनफेडरेशन ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज एक चौंकाने वाले वक्तव्य में कहा है कि अमेजन इंडिया द्वारा अपने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर श्रीराम मंदिर अयोध्या प्रसाद के नाम पर मिठाई प्रसाद बेचा जा रहा है। यह विशुद्ध रूप से देश के लोगों के साथ एक बड़ी धोखाधड़ी है और लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस शिकायत पर कंपनी को सीसीपीए ने नोटिस जारी किया है।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने आज केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र भेजकर इस धोखाधड़ी की तरफ उनका ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यह सर्वविदित है कि अयोध्या धाम के श्री राम मंदिर से अभी कोई प्रसाद वितरित नहीं हो रहा है। (Amazon Ka Farjiwada)
इसके विपरीत आमेजन के ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर एक विक्रेता के नाम से श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद खुले आम बेचा जा रहा है। जिस प्रकार से विवरण लिखा गया है, एक यह संदेश दे रहा है कि यह प्रसाद श्री राम मंदिर का ही है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब सारा देश राम मय हो रहा है और लोग बेहद श्रद्धा भाव से श्री राम के काज में जुटे हैं, ऐसे में अमेजन द्वारा इस प्रकार का कृत्य बेहद ही नापाक है और एक बहुत बड़ी धोखाधड़ी है । (Amazon Ka Farjiwada)
- Read Also : MP Board Exam 2024 : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए उठाया ये कदम, नहीं बैठ पाएंगे फर्जी छात्र
कैट प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने कहा कि उपभोक्ता मंत्रालय की उपभोक्ता शिकायत और सुरक्षा अथॉरिटी (सीसीपीए) तुरंत इस ओर कार्यवाही करें और जब तक जाँच पूरी न हो जाये तब तक आमेजन के ई मार्केटप्लेस को प्रतिबंधित किया जाएं। (Amazon Ka Farjiwada)
- Read Also : Betul Crime News : सुरक्षा प्रहरी पर हमला और तोड़फोड़ के आरोपी गिरफ्तार, बलात्कार का ईनामी आरोपी भी दबोचा गया
कैट के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन ने कहा कि इस तरीके की कंपनी की घिनौनी हरकत से हमारे धर्म को ठेस पहुंचती है इसके पीछे कंपनी की क्या मंशा है यह एक जांच का विषय है। कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पचौरी ने कहा कि विगत कई वर्षों से यह कंपनी हमारे देश के हमारे व्यापार के एवं हमारे धर्म के खिलाफ षड्यंत्र रचती आ रही है इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही होना चाहिए। (Amazon Ka Farjiwada)
कैट के प्रदेश कार्यकारिणी कोऑर्डिनेटर सीमा सिंह चौहान ने कहा कि इस ऑनलाइन कंपनी को सिर्फ हमारा हिंदुस्तान एवं हमारा धर्म ही मिला है इस तरीके की हरकत करने का इस पर जल्द से जल्द सख्त दे सख्त कार्रवाई होना चाहिए। (Amazon Ka Farjiwada)
कैट प्रदेश सचिव दीपक सेठी ने कहा कि आमेजन का इतिहास काला है और इस घटना से उसका असली चेहरा उजागर हो गया है। एक बेहद पूजनीय स्थान से जोड़ कर जस तरह प्रसाद की बिक्री की जा रही है, उससे पता चलता है कि आमेजन की मानसिकता कितनी विकृत है और उन्हें जेसी देश के नियम एवं कानूनों से कोई सरोकार नहीं है। (Amazon Ka Farjiwada)
- Read Also : Coaching Centre Guidelines : 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग हुई बंद? जानें क्या है वजह
आमेजन नियम एवं कानूनों का उल्लंघन करने का आदी है तभी दुनिया के अनेक देशों में आमेजन के खिलाफ अनेक मुकदमे चल रहे हैं। श्री सेठी ने बताया कि कैट द्वारा यह मामला संज्ञान में लाने के बाद सीसीपीए ने कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। (Amazon Ka Farjiwada)
- Read Also : IAS Success Story : हाई सैलरी वाली नौकरी छोड़ देश सेवा करने IAS बने माधव भारद्वाज, जानें कैसे मिली सफलता
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com