Coaching Centre Guidelines : 16 साल से कम उम्र के बच्‍चों की कोचिंग हुई बंद? जानें क्‍या है वजह

By
On:
Coaching Centre Guidelines : 16 साल से कम उम्र के बच्‍चों की कोचिंग हुई बंद? जानें क्‍या है वजह
Coaching Centre Guidelines : 16 साल से कम उम्र के बच्‍चों की कोचिंग हुई बंद? जानें क्‍या है वजह

Coaching Centre Guidelines : शिक्षा मंत्रालय ने 18 जनवरी 2024 को बड़ा फैसला लेते हुए कोंचिंग संस्‍थानों की बढ़ोतरी को रोकने के लिए नए दिशानिर्देश (Coaching Centre Guidelines) जारी किए है। इसके पीछे का मुख्‍य कारण छात्रों की आत्‍महत्‍या, आग से हुई घटनाएं और शिक्षण पद्धतियों की शिकायतें शामिल जैसी- घटनाएं सामने आने के बाद सरकार ने यह कदम उठाए हैं।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा घोषित नए दिशानिर्देशों के अनुसार कोचिंग सेंटर में 16 वर्ष से कम उम्र वाले विद्यार्थी कोचिंग नहीं जा सकते। सरकार ने कहा है कि इन आदेशों की अवहेलना करने वालों पर एक लाख रुपए तक का जुर्माना वसूला जाएगा, कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन रद्द भी हो सकता है।

केंद्र सरकार द्वारा बताया है कि माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में सफलता के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया की अनुमति दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कोचिंग संस्थानों (Coaching Centre Guidelines) को भ्रामक वादे करने और रैंक या अच्छे अंक की गारंटी देने पर भी सख्त निर्देश दिया है। आइए जानते है क्‍या है निर्देश (Coaching Centre Guidelines)….

क्‍यों लगाई कोचिंग सेंटरों पर रोक (Coaching Centre Guidelines)

मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देश विद्यार्थियों की आत्महत्या के बढ़ते मामलों को रोकने, संस्थानों में आग की घटनाओं के बढ़ने, कोचिंग संस्थानों में सुविधाओं की कमी के साथ-साथ उनके द्वारा अपनाई जाने वाली शिक्षण पद्धतियों को लेकर लगातार सामने आ रही शिकायतों को देखते हुए लिया है।

दिशानिर्देश में कहा गया, ”कोई भी कोचिंग संस्थान स्नातक से कम योग्यता वाले शिक्षकों को नियुक्त नहीं करेगा। कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों के नामांकन के लिए माता-पिता को भ्रामक वादे या रैंक या अच्छे अंक की गारंटी नहीं दे सकते। संस्थान 16 वर्ष से कम उम्र के छात्रों का नामांकन नहीं कर सकते। विद्यार्थियों का कोचिंग संस्थान में रजिस्ट्रेशन माध्यमिक विद्यालय परीक्षा पास करने के बाद ही होना चाहिए।” (Coaching Centre Guidelines)

शिक्षा मंत्रालय ने दिए मुख्‍य निर्देश (Coaching Centre Guidelines)

  • कोई भी कोचिंग संस्थान स्नातक से कम योग्यता वाले शिक्षकों को नियुक्त नहीं करेगा।
  • कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों के नामांकन के लिए माता-पिता को भ्रामक वादे या रैंक या अच्छे अंक की गारंटी नहीं दे सकता। (Coaching Centre Guidelines)
  • कोई भी कोचिंग संस्थान 16 साल से कम उम्र के छात्रों का नामांकन नहीं कर सकते।
  • विद्यार्थियों का कोचिंग संस्थान में नामांकन माध्यमिक विद्यालय परीक्षा के बाद ही होना चाहिए।
  • कोचिंग संस्थान पढ़ाई की गुणवत्ता या उसमें दी जाने वाली सुविधाओं या ऐसे कोचिंग संस्थान या उनके संस्थान में पढ़े छात्र द्वारा प्राप्त परिणाम के बारे में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी दावे को लेकर कोई भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित नहीं कर सकता या प्रकाशित नहीं करवा सकता या प्रकाशन में भाग नहीं ले सकता।

यहां कुछ विशिष्ट उपाय दिए गए हैं जो कोचिंग सेंटरों और माता-पिता को आत्महत्याओं को रोकने में मदद कर सकते हैं। (Coaching Centre Guidelines)

  • छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।
  • छात्रों के साथ नियमित रूप से व्यक्तिगत बातचीत करें।
  • छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच प्रदान करें।
  • छात्रों को तनाव और डिप्रेशन से निपटने के लिए कौशल सिखाएं।

पढ़ाई छोड़ने पर लौटानी होगी शुल्‍क (Coaching Centre Guidelines)

दिशानिर्देश में ये भी कहा गया है कि सभी पाठ्यक्रमों का शुल्क पारदर्शी और तार्किक रखना होगा और वसूले जाने वाले शुल्क की रसीद फीस के अदायेगी पर देनी होगी। इसमें साफ किया गया है कि अगर छात्र बीच में ही पाठ्यक्रम छोड़ता है तो उसकी बची हुई अवधि की फीस उसे लौटाई जाएगी। (Coaching Centre Guidelines)

वरना देना पड़ सकता है जुर्माना (Coaching Centre Guidelines)

केंद्र ने कहा कि कोचिंग संस्थनों पर दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर 1 लाख रूपए तक का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है या अत्यधिक शुल्क वसूलने पर उनका पंजीयन की रद्द हो सकता है। कोचिंग संस्थानों की उचित निगरानी के लिए सरकार ने दिशानिर्देश के प्रभावी होने के तीन महीने के भीतर नए और मौजूदा कोचिंग संस्थानों का पंजीकरण करने के निर्देश दिए हैं। संबंधिति दिशानिर्देशों का पालन कराने के लिए मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी राज्य सरकार को सौंपी गई है। (Coaching Centre Guidelines)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News