Betul Crime News : बैतूल। पाथाखेड़ा की तवा-01 खदान में सुरक्षा प्रहरी के साथ मारपीट करने एवं तोड़फोड़ कर उपद्रव मचाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी तरह नाबालिग बालिका से बलात्कार करने वाले ईनामी आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि 15 जनवरी की रात करीब 8 बजे राजा उर्फ धांधू सलाम निवासी हीरापल्ला एवं उसके साथियों द्वारा तवा 01 खदान के अंदर तैनात सुरक्षा प्रहरी प्रकाश यादव के साथ लोहे के फरसा से मारपीट कर खदान बैरियर एवं सीडीएस रूम की खिड़कियों एवं एलसीडी सिस्टम की तोड़ फोड़ कर उपद्रव किया गया था। रिपोर्ट पर थाना सारणी में धारा 147, 148, 149, 294, 332, 506, 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। (Betul Crime News)
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना सारणी, चौकी पाथाखेड़ा, थाना चोपना, थाना रानीपुर के अधिकारी एवं कर्मचारी की अलग-अलग टीम गठित की गई। टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी राजा उर्फ धांधू निवासी हीरापल्ला को हिरासत लिया गया। (Betul Crime News)
- Read Also : IG Inspection : आईजी और एसपी ने चलाए फावड़ा, पुलिस थाने में की सफाई, स्वच्छता की की सराहना
घातक हथियार किए गए बरामद (Betul Crime News)
उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने सन्नी रिक्यासन, आशीष बचले, सचिन उइके, ओमप्रकाश उइके, रोशन साहू एवं अन्य दो नाबालिगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। इन सभी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त घातक हथियार बरामद किये गये। (Betul Crime News)
अन्य चोरियों का भी खुलासा (Betul Crime News)
आरोपियों से पूछताछ कर अन्य चोरी के प्रकरणों शोभापुर सब स्टेशन में चोरी के प्रयास एव ड्यूटी पर तैनात स्टाफ के साथ मारपीट करने की घटना, पाथाखेड़ा सब स्टेशन में चोरी के मामले एवं तवा पंप हाउस में हुई चोरी के मामलों का खुलासा किया गया। चोरी गये माल मशरूका को आरोपियों के पास से बरामद किया गया।
- Read Also : Ada Sharma Video Viral : एयर पोर्ट पर स्पॉट हुई अदा शर्मा, पहनी थी यह अजीब चीज, वीडियो हुआ वायरल
इन प्रकरणों का खुलासा होने पर सुजीत उइके, आयुष्मान भूमरकर, सद्दाम इरशाद, रहीश नवाब से माल मशरूका बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय बैतूल पेश किया गया है। (Betul Crime News)
- Read Also : Latest Jokes: टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े… इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ? पप्पू….
तीन हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार (Betul Crime News)
थाना सांईखेड़ा पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुराचार करने वाले तीन हजार के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा थाना सांईखेड़ा स्तर पर एक टीम गठित की गई थी। (Betul Crime News)
- Read Also : Latest Jokes: टीचर- ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम ना देख सकते हैं, ना महसूस कर सकते हैं? मोनू का मजेदार जवाब
घटना का संक्षिप्त विवरण इस तरह है कि एक नाबालिग बालिका ने अपनी मां के साथ रिपोर्ट की थी कि मेरे मामा के लड़के ने मुझे मिलने बुलाया था। इस पर मैं बस में बैठकर ससुंद्रा जोड़ पहुंची। जहां मामा का लड़का आरोपी मोटर साइकिल से ससुन्द्रा जोड़ पर मेरे पास आया और मुझे अपने साथ मोटर साइकिल पर बिठाकर ग्राम निमनवाड़ा ले गया। वहां वह मजदूरी करता था। (Betul Crime News)
शादी का झांसा देकर बलात्कार (Betul Crime News)
वहां मेरे साथ 5-6 बार शादी का लालच देकर मेरी मर्जी के बिना बलात्कार किया। इसके बाद शादी करने से मना कर दिया और मुझे मेरी मां के घर छोड़ दिया। मैंने यह बात अपनी मां को बताई। रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। (Betul Crime News)
सोहागपुर से किया गया गिरफ्तार (Betul Crime News)
गोपनीय सूत्रों एवं मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की सूचना मिलने पर उक्त आरोपी को ग्राम सोहागपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा वर्ष 2022 में भी इसी पीड़िता का अपहरण किया गया था। जिस पर अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय विचाराधीन है। (Betul Crime News)
- Read Also : Comedy Jokes: पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती रहती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए…
वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com