Viral Video : भारत को जुगाड़ुओं का देश यूं ही नहीं कहा जाता है। यहां एक ओर जहां किसी मुश्किल काम को जुगाड़ से बेहद आसानी से लोग कर डालते हैं वहीं किसी को बेवकूफ बनाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ करने में भी हमारे यहां लोग एक्सपर्ट हैं। यदि पुलिस को चकमा देना है तो उसके लिए भी यहां थोक में तरकीबें लोगों के पास उपलब्ध हैं।
कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से बचने के लिए हमने लोगों को तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर पुलिस से बचते देखा था। इसी तरह ट्रैफिक पुलिस के चालान और कार्यवाही से बचने के लिए भी लोग कई तरह के जुगाड़ लगा डालते हैं। ट्रिपल सीट होने पर एक को उतार देना या हेलमेट बंद न हो तो पुलिस के सामने से गाड़ी बंद करके उसे धकाते हुए निकल जाना आम बहाने हैं।
हालांकि अब जिस नए तरह के जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी तो अभी तक शायद ही किसी ने कल्पना भी की हो। यही कारण है कि यह वीडियो न खूब वायरल हो रहा है बल्कि इसे बनाने वालों की लोग जमकर तारीफें भी कर रहे हैं। इस जुगाड़ को भारत से बाहर नहीं जाने देने की मजाकिया अपीलें भी नेटिजंस कर रहे हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Ankit Verma (@TechAndCricket) एकाउंट से शेयर किया गया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- ‘ये असली तकनीक है, ये भारत से बाहर बिल्कुल जानी नहीं चाहिए।’ इस वीडियो को एक सप्ताह में ही लाखों लोग देख चुके हैं। यही नहीं वीडियो देखने के बाद लोग उसे लाइक और फारवर्ड भी कर रहे हैं।
इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक स्कूटी पर 2 लोग बैठे हुए हैं। दोनों के बीच में एक फ्रिज का बॉक्स रखा है जिसे पीछे बैठा हुआ शख्स पकड़े हुए हैं। कुछ ही दूरी पर पुलिस की नकली वर्दी में एक शख्स खड़ा है। वह स्कूटी पर दो लोगों को बैठे देख कर और हेलमेट पहने देख कर उन्हें जाने देता है।
Read Also : Scooty ka Desi Jugad : ‘जुगाड़ वाले बाबा’ धूप से बचने के लिए लगाया गजब का दिमाग, देखें वीडियो
हालांकि स्कूटी सवार थोड़ी दूर जाने के बाद अपने जुगाड़ का खुलासा कर देते हैं। यहां स्कूटी रूकती है और पीछे वाला शख्स फ्रिज के बॉक्स को उठा लेता है। अब उसके भीतर बैठा तीसरा शख्स नजर आ जाता है। इस तरह उन्होंने बड़ी आसानी से पुलिस को चकमा दे दिया।
यहां देखें इस जुगाड़ का वीडियो…
ये असली तकनीक है। ये भारत से बाहर बिलकुल जानी नही चाहिए।😂😂😂 pic.twitter.com/xACrAkGb34
— Ankit Verma (@TechAndCricket) October 13, 2024
Read Also : Sammelan : कृषि मंत्री शिवराज सिंह बोले- उर्वरकों पर कम करें निर्भरता
Read Also : Putreshthi Yagya : पुत्रेष्ठि यज्ञ से होती नि:संतान दंपती को संतान प्राप्ति
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com