कृषि अपडेट

Aam Ki Kheti : आम की बंपर पैदावार के लिए अभी करें ये उपाय, फलों से लद जाएगा पेड़….

Aam Ki Kheti: Do these measures now for bumper yield of mango, the tree will be laden with fruits....

Aam Ki Kheti : गर्मी के दिन शुरू होते ही लोगों के लिए आम बहुत ही खास हो जाता है। इस मौसम में आम और आम से बनी खट्टी-मीठी चीजों को खूब पसंद किया जाता है। लेकिन आम के बगीचे में कई सालों की मेहनत के बाद भी लोगों को पौधों से मनमुताबिक फल नहीं मिल पाता है। गर्मी में अधिक तापमान होने के कारण पेड़ की छाल फटने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि आम के तने को गर्मी और धूप की तेज रोशनी से कैसे बचाएं।

बता दें कि पेड़ों की छाल ठीक उसी तरह है जैसे इंसानों की चमड़ी। चमड़ी उधेड़ जाने पर इंसानों को कई तरह की बीमारियां लग जाती हैं। ठीक उसी प्रकार अगर आम के पेड़ की छाल फट जाए, डैमेज हो जाए तो उसे कई तरह की बीमारियां लग सकती हैं। खासकर कीटों का प्रकोप ज्‍यादा हो जाता है। इससे आम खराब हो सकते है साथ ही पेड़ में फल भी कम लगते है। ऐसे में आम की छाल न फटे और उसमें कोई बीमारियां न लगें तो आपको इन बातों का ध्‍यान जरूर रखना होगा।

क्‍यों फट जाती है पेड़ की छाल (Aam Ki Kheti)

पेड़ की छाल के फटने का खतरा गर्मी के दिनों में जब सूर्य की रोशनी पेड़ पर सीधी पड़ती है तो उससे छाल के फटने का खतरा बढ़ जाता है। इससे छाल या तो डैमेज हो जाती है या उसका रंग बदरंग हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि हम आम को अत्यधिक गर्मी और सूर्य की किरणों से बचाएं। जरूरी है कि आम के तने को गर्मी और तेज रोशनी से इंसुलेट करें। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो छाल फटने से आम के पेड़ की सुख सकता है। फल देने के समय में उसमें मुर्झापन आना शुरू हो सकता है।

कैसे बचाएं आम के पेड़ की छाल (Aam Ki Kheti)

गर्मी और तेज रोशनी से पेड़ को बचाने के लिए कुछ जरूरी उपाय किए जाने चाहिए। पहला उपाय तो ये करें कि बाग के चारों ओर टाट या तिरपाल या कपड़े का बाड़ा लगा दें। इससे गर्म तेज हवा पेड़ों पर नहीं पड़ेगी, गर्म रोशनी से भी सुरक्षा होगी। अगर छाल फट गई है और कीटों का हमला हो गया है, तो तुरंत कृषि डॉक्टर से संपर्क करें और उसका उपचार कराएं। अगर छाल का डैमेज कम है तो बाजार से सीलेंट खरीद कर उसका पैच भर सकते हैं।

इन बातों का रखें का ध्‍यान (Aam Ki Kheti)

पेड़ों के बारे में कहा जाता है कि वे छोटे डैमेज खुद ही ठीक कर लेते हैं। उनमें ऐसी क्वालिटी होती है। लेकिन डैमेज अधिक है तो उसका उपचार बेहद जरूरी है। अगर पेड़ स्वस्थ है तो उसे अत्यधिक गर्मी या सूर्य की तेज रोशनी से बचाना जरूरी है। इसके लिए आप देसी जुगाड़ अपना सकते हैं। जैसे कि पतले कपड़े या चादर को तने पर लपेट दें। चादर नहीं लगाना चाहते तो आप कार्ड बोर्ड या पुराने कार्टन का भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे तने पर डायरेक्ट गर्मी पड़ने से राहत मिलेगी और पेड़ स्वस्थ रहेगा।ध्यान रखें कि आम का तना जितना स्वस्थ रहेगा, उससे फल आने की गुंजाइश उतनी ही अधिक रहेगी। इस तरह आप आम का बचाव कर अधिक फल ले सकते हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button