
▪️ पंडित मधुसूदन जोशी
Aaj Ka Rashifal Aur Panchang : पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। इसीलिए भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। पंचांग को नित्य पढ़ने/सुनने से देवताओं की कृपा, कुंडली के ग्रहों के शुभ फल मिलते हैं।
प्रतिदिन पंचांग एवं राशिफल (1 जनवरी, 2024 )
!! ॐ गं गणपतये नमः !!
एंग्लो नव-वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत
मास- (अमावस्यांत) मार्गशीर्ष माह
पक्ष- कृष्ण पक्ष, (पूर्णिमांत) पौष माह
तिथि- पंचमी 14:27:44 तत्पश्चात-षष्ठी
दिन- सोमवार, सूर्य प्रविष्टे 17 पौष गते
नक्षत्र- मघा 08:35:09 तत्पश्चात-पूर्वाफाल्गुनी
योग- आयुष्मान 28:34:22
करण- तैतुल 14:27:44 तत्पश्चात-गर
सूर्य- धनु राशिगत
चंद्र- सिंह राशिगत
ऋतु- शिशिर, अयन – उत्तरायण
सूर्योदय- 07:15:11
सूर्यास्त- 17:33:45
दिन काल- 10:18:34
रात्री काल- 13:41:41
चंद्रास्त- 10:51:19
चंद्रोदय- 22:24:58
राहू काल- 08:33-09:50 अशुभ
यम घंटा- 11:07-12:24 अशुभ
अभिजित- 12:04-12:45 शुभ
गंड मूल- 07:15-08:35 तक अशुभ
दिक-शूल- पूर्व, पूर्वोत्तर दिशा अशुभ
दिशा शूल शुभ हेतु :- आज सोमवार के दिन दर्पण देख कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।
विशेष : आज पंचमी तिथि के दिन बेल फल खाने से कलंक लगता है। षष्ठी तिथि के दिन नीम की पत्ती, फल या दातून मुँह में डालने से नीच योनी की प्राप्ति होती है।
(ब्रह्मवैवर्त-पुराण : ब्रह्म-खण्ड)
दिन की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
अमृत- 07:15 – 08:33
शुभ- 09:50 – 11:07
चर- 13:42 – 14:59
लाभ- 14:59 – 16:16
अमृत- 16:16 – 17:34
रात्रि की शुभ चौघड़ियाँ (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
चर- 17:34 – 19:16
लाभ- 22:42 – 24:25
शुभ- 26:07 – 27:50
अमृत- 27:50- 29:33
चर- 29:33 – 31:15
किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
दिन का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
चन्द्र- 07:15 – 08:07
शनि- 08:07 – 08:58
बृहस्पति- 08:58 – 09:50
मंगल- 09:50 – 10:41
सूर्य- 10:41 – 11:33
शुक्र- 11:33 – 12:24
बुध- 12:24 – 13:16
चन्द्र- 13:16 – 14:08
शनि- 14:08 – 14:59
बृहस्पति- 14:59 – 15:51
मंगल- 15:51 – 16:42
सूर्य- 16:42 – 17:34
रात्रि का होरा चक्र (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
शुक्र- 17:34 – 18:42
बुध- 18:42 – 19:51
चन्द्र- 19:51 – 20:59
शनि- 20:59 – 22:08
बृहस्पति- 22:08 – 23:16
मंगल- 23:16 – 24:25
सूर्य- 24:25 – 25:33
शुक्र- 25:33 – 26:42
बुध- 26:42- 27:50
चन्द्र- 27:50- 28:59
शनि- 28:59 – 30:07
बृहस्पति- 30:07 – 31:15
आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
1 मेष राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में या कार्यस्थल में प्रोफेशनली काम करें, बहुत अधिक इमोशनल ना हों। इमोशनल होकर आप अपना कोई बनता हुआ कार्य बिगाड़ सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार के लिए थोड़ा सा सतर्क रहें। आप अपने व्यापार में किसी पर भी बहुत अधिक विश्वास ना करें। बहुत अधिक विश्वास करना आपके लिए बहुत अधिक घातकसिद्ध सकता है। युवा जातकों की बात करें तो यह आ जाता तो आ जाए जिससे भी दोस्ती करें बहुत सोच समझ कर करें। आप इस बात का ध्यान रखें कि आपकी संगत में कोई भी नशा करने वाला जातक होने से आप भी उसी के आदी हो सकते हैं। आप ठंडी चीजों के सेवन से बचे रहें, अन्यथा आपका गला खराब हो सकता है। आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है। आप अपने परिवार में किसी मांगलिक समारोह में शामिल हो सकते हैं, जहां पर वह बहुत ही आनंद महसूस करेंगे। आप अपने धन का बेफजूल खर्च न करें, अन्यथा आपके भविष्य में धन की कमी पड़ सकती है और आर्थिक तकनीकी का सामना भी करना पड़ सकता है। आप समाज में किसी भी शो बाजी में ना रहें। इसके कारण आपका नुकसान हो सकता है। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – सफेद है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: National Transit Pass System : अब एक ही टीपी पर देश भर में हो सकेगा लकड़ी, बांस और वनोपज का परिवहन
2 वृषभ राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आपका अपने दफ्तर में मन ना लगे तो भी आप काम करते रहें। इस बीच में आप नयी नौकरी की तलाश करते रहें। आप अपनी पुरानी नौकरी को नई नौकरी मिलने के बाद ही छोंड़ें, अन्यथा परेशानी में फंस सकते हैं और आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करे तो आपका व्यापार आपकी वाणी पर ही निर्भर करेगा, आप अपने ग्राहकों से बहुत ही प्रेम और विनम्रता से बात करें, यदि आप ग्राहकों से प्रेम और विनम्रता से बात करेंगे तो ग्राहक आपसे जुड़े रहेंगे और आपके साथ अपनापन महसूस करेंगे। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक प्रेम प्रसंग में पड़ सकते हैं। प्रेम प्रसंग के मामले में आपका दिन सकारात्मक रहेगा। आपकी लव लाइफ कुछ आगे बढ़ सकती है, आप अपने प्रेमी के साथ बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं। आप अपने परिवार के लिए समय निकालने का प्रयास करें, अन्यथा आपके परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं। आप अपने परिवार में अपने बड़े बुजुर्गों की सेवा करें, उनके मना करने के बाद भी उनकी सेवा करेंगे। तभी आपकी समृद्धि के द्वार खुल सकते हैं। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप खांसी, जुकाम इत्यादि से बच कर रहें, अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है। थोड़ी सी भी तबियत बिगड़ने पर आप डॉक्टर से इलाज तुरंत करवायें। आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिससे मिलकर आपको बहुत अधिक प्रसन्नता होगी। अपने मन को बदलने के लिए कभी-कभी मित्रों से मिलना भी चाहिए। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – हरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Interesting GK Quiz: अगर आंख को मुंह, मुंह को नाक, नाक को कान और कान को जीभ कहते है तो आप किससे सुनते है?
3 मिथुन राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में अपने अधिकारियों के साथ बहुत ही सम्मान के साथ पेश आएं, अन्यथा आपका किसी से कोई वाद विवाद भी हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों को बहुत बड़ा लाभ हो सकता है। मादक वस्तुओं से जुड़े हुए काम करने वाले कारोबारी को नुकसान हो सकता है। इसलिए आप थोड़ा सा सावधान रहें। युवा जातकों की बात करें तो यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी, तभी आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। आपके घर परिवार में जो भी वृद्धावस्था की स्थिति में है, उनकी तबीयत कुछ नरम हो सकती है। ऐसे में उनकी सेवा से नहीं को चूकना चाहिए, उनकी सेवा करनी चाहिए। आपको डायरिया होने की आशंका है। डायरिया होने से आपकी तबीयत खराब हो सकती है। आप अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखें। आप तला भुना खाने का परहेज करें। आपका पेट खराब हो सकता है, कोई भी नुकसान करने वाली चीज का सेवन न करें। यदि आपके परिवार में यहां रिश्तेदारी में कोई शादी विवाह का समारोह है तो आप उसमें ज्यादा से ज्यादा समय दें और अपनी सहभागिता निभायें। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – श्याम है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
4 कर्क राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके सहयोगी आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं। आप अपनी तरफ से किसी से बुराई ना करें और कोई अगर किसी की बुराई कर रहा है तो आप उसके साथ शामिल भी ना हों। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका अपने पार्टनर के साथ किसी प्रकार का विवाद हो सकता है। आप किसी भी प्रकार के विवाद से बचे रहें, अन्यथा आपके व्यापार में आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने रिश्ते में पारदर्शिता बनाए रखें और हिसाब किताब को हमेशा ठीक रखें, आप अपने पार्टनर पर निगाहें बनाए रखें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक किसी भी प्रकार से घर से बाहर ज्यादा ना घूमें तथा अपने दोस्तों की गलत संगत में भी ना बैठे, अन्यथा आपका नाम खराब हो सकता है, आपको चोट लगने की भी आशंका है, इसलिए आप घर से बाहर थोड़ा ध्यानपूर्वक निकलें। माता-पिता के पक्ष की ओर से आपको कुछ तनाव हो सकता है। आप अपने मन को शांत रखें। यदि आपके माता-पिता के घर में किसी प्रकार का कोई संकट है तो आप उसे हर तरह से सुलझाने का प्रयास करें। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपका स्वास्थ्य खराब है तो आप बिना डॉक्टर के सलाह की कोई भी दवाई ना लें। आप वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं या फिर ऐसे किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं जिसमें आप अपनी सहभागिता को पूरी तरह निभाएं, इससे आपके सहयोगी भी आपसे खुश रहेंगे। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – संतरी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes In Hindi: इंसान सबसे ज्यादा माफ़ी किसके सामने मांगता है..? सोंचो..! सोंचो..!
5 सिंह राशि :- आज के दिन आप अपने काम पर ध्यान दें, और किसी भी प्रकार की कोई गलती ना करें, अनावश्यक रूप से किसी बात को लेकर परेशान ना हों। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार के सिलसिले में ज्यादा माल को डंप ना करें, बिक्री के अनुसार ही माल मंगवाएं तथा माल बिक जाने के बाद में दूसरा माल डंप करें। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के बारे में सोच सकते हैं, परंतु आपके वहां के माहौल में ढलने में थोड़ी सी परेशानी हो सकती है। आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, जो भी संभव हो सेवा करें, इससे चूकना नहीं चाहिए, उनके आशीर्वाद से आपके सभी बिगड़े हुए कार्य पूरे हो जाएंगे। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपके गले में, पेट में दर्द की संभावना अधिक बढ़ सकती है। परेशानी होने पर किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं और अपना इलाज करवायें, आप किसी भी प्रकार के बाद विवाद से दूर रहें, किसी के वाद विवाद में ना पड़े अन्यथा, आपका किसी से झगड़ा हो सकता है। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नारंगी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Amir Banne Ke Tarike : क्या आप भी नए साल में बनना चाहते है धनवान? तो जानिए धन बढ़ाने के ये Golden Rules
6 कन्या राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने कार्यस्थल में बहुत अधिक कार्य करना पड़ सकता है। उसके हिसाब से आपकी सैलरी बहुत अधिक कम है तो आप परेशान ना हों, आप अपने नये संपर्कों से बात करते रहें तथा नई नौकरी की तलाश करते रहें, आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी धन के मामले में सावधान रहें। आपकी नाक के नीचे भी चोरी हो सकती है। जिसके कारण आप बहुत अधिक परेशान हो सकते हैं। आपको समय पता भी नहीं चलेगा और आपके अधिकारियों का दबाव आपके ऊपर बहुत अधिक रहेगा। युवा जातकों की बात करें तो आपको सामान्य से कुछ अधिक कार्य करने पड़ सकते हैं। आप अपने परिवार के रिश्तों को समझें, उसी के अनुसार आचरण भी करना होगा। तभी आपके रिश्ते और अधिक मजबूत हो सकते हैं। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप तला भुना खाने का परहेज करें। आप हल्का और जल्दी पचने वाला भोजन करें तो आपके लिए बहुत अधिक अच्छा रहेगा। आप किसी प्रकार के बाद विवाद से दूर रहें, अन्यथा आपका किसी से बाद विवाद हो सकता है और छोटा सा विबाद झगड़े का रूप भी ले सकता है। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – लाल है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: MPPSC Topper: IAS टीना डाबी से मिली प्रेरणा, पहले ही प्रयास में टॉप किया MPPSC, जानें सफलता के गोल्डन रूल
7 तुला राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपके दफ्तर में आपके ऊपर कार्य भार बहुत अधिक रहेगा, जिसके कारण आपको किसी दूसरे के हिस्से का कार्य भी करना पड़ सकता है, इससे आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार को अधिक बढ़ा सकते हैं तथा दूसरे शहरों में भी आप फ्रेंचाइजी ले सकते हैं। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपना कोई कार्य पूरा न होने के कारण बहुत अधिक तनाव में रहेंगे। मानसिक तनाव के कारण आपके बनते हुए कार्य भी बिगड़ सकते हैं, इसलिए आप अपने मन को शांत रखें। यदि आप अपने घर में किसी प्रकार का कोई बदलाव करना चाहते हैं तो आप अपने बड़े बुजुर्गों की सलाह अवश्य लें, उसके बाद ही अपने घर में किसी प्रकार का बदलाव करें। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपका स्वास्थ्य कुछ समय से खराब चल रहा है तो आप डॉक्टर से सलाह लेकर दवाइयां खाएं। दवाइयां खाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें, अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है। आप अपनी दिनचर्या में व्यायाम करें, नंगे पैर घास पर चलें तथा योगासन भी करें, इससे आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आपको कोई परेशानी नहीं रहेगी। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – हरा है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
8 वृश्चिक राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने दफ्तर में छोटे-छोटे बातों को बढ़ावा ना दें। आप अपने दफ्तर की बेवजह की बातों से दूर ही रहें तो अच्छा रहेगा। आप अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो दवाइयों का व्यापार करने वाले जातकों के लिए दिन बहुत ही अधिक शुभ रहेगा। आर्थिक लाभ हो सकता है। किसी अस्पताल या नर्सिंग होम से आपको मेडिसिन का बहुत बड़ा ऑर्डर प्राप्त हो सकता है, जिससे आपको धन का लाभ मिलेगा। अन्य कारोबारी को भी अपने कारोबार के प्रति सजग रहना चाहिए। बाहर के लोगों को समय देने से अच्छा है अपने परिवार को समय दें, अन्यथा आपके परिवार के सदस्य आपसे क्रोधित हो सकते हैं, उनकी कही हुई बातों पर अमल करने का प्रयास करें, जिससे आपके माता-पिता को बहुत खुशी मिलेगी। आप जंक फूड और नॉनवेज खाना खाने से बचें, यह सब आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, सादा भोजन खाएं। लोगों का साथ और सहयोग आपके परिवार के रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाएगा। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – बैगनी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Video: शख्स ने साइकिल के जुगाड़ से बनाया म्यूजिक सिस्टम, जिसे देख तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
9 धनु राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपकी नौकरी पर संकट मंडरा सकता है, इसीलिए गंभीरता के साथ बिना गलती के कार्य करते रहें और अपने कार्य की कमियों को दूर करने का प्रयास करें और अपने व्यवहार में भी बदलाव लाएं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो यदि आप कोई पार्टनरशिप में व्यापार करना चाहते हैं, तो सोच समझकर फैसला लें, अन्यथा आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है। युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक अपने करियर को बनाने के लिए अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें और वह अपने पेपर का याद करते रहें, पेपर का आगे का याद करने के साथ-साथ पीछे का कार्य भी दोहराते रहें। आपको किसी प्रकार का कोई इंफेक्शन हो सकता है इसलिए आप किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचने के लिए थोड़ी सी परेशानी होने पर ही डॉक्टर के पास जाएं। यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर कार्य करते हैं तो आप अपनी मेल को भी चेक करते रहें, अन्यथा कहीं ऐसा ना हो कि आपकी कोई महत्वपूर्ण मेल आपसे छूट जाए। जिसका इंतजार आप बहुत समय से कर रहे थे। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – सफेद है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Optical Illusions: क्या आप कमरे में छिपी बोतल को 10 सेकंड के भीतर ढूंढ लेंगे? जीनियस है तो करें चैलेंज पूरा
10 मकर राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कार्य स्थल में यदि कोई मीटिंग है तो आप उसकी पूरी तैयारी करके उसे मीटिंग में शामिल करें और आप अपने संस्थान के प्रति ईमानदारी दिखाएं। इससे आपके अधिकारी आपसे बहुत अधिक प्रसन्न होंगे और वह आपका प्रमोशन कर सकते हैं। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार करने वाले जातक क्रोध से दूर रहें आदि। गुस्सा करने के कारण आप अपना ही कोई नुकसान कर सकते हैं, इसलिए आप किसी भी बात पर ज्यादा गुस्सा ना दिखाएं। व्यापार में नफा और नुकसान तो चलता है। इसलिए आप ज्यादा परेशान ना हों, धीरे-धीरे सारी परिस्थितियां ठीक हो सकती हैं। योग जातकों की बात करें तो युवा जातकों के खर्चों की लिस्ट बहुत अधिक बड़े हो सकते हैं। युवाओं को आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। आप अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें। स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आप अपने माता-पिता को समय से दवाइयां देते रहें, तथा उनकी सेवा भी करें। मादक वस्तुओं का सेवन करने से अलर्ट रहना चाहिए। आपके फेफड़े और किडनी खराब हो सकते हैं। आप अपने किसी रिश्तेदारी के लोगों से फोन पर बातचीत कर सकते हैं। यदि आप उनसे मिलने नहीं जा सकते हैं तो उनके साथ फोन पर संपर्क बनाए रखें। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – लाल है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
11 कुंभ राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें, तो यदि आपने कोई नई नौकरी ज्वाइन की है, तो आप उसमें समय का विशेष ध्यान रखें। दफ्तर में आप समय से पहले पहुंचे, तो आपके लिए बहुत अधिक अच्छा रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो आप अपने व्यापार में पार्टनर के साथ में मधुर संबंध बनाए रखें। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा आपका अपने पार्टनर के साथ में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ में हिसाब किताब भी ठीक-ठाक रखें। युवा जातकों की बात करें, तो आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। दोस्तों के साथ बैठकर बात करने से आपका मन बहुत अधिक खुश रहेगा। आपका व्यवहार के कारण परिवार का वातावरण कुछ उखड़ा उखड़ा सा रहेगा, जिसके कारण आपका मन भी परेशान रहेगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर अपने घर के वातावरण को आनंदित कर सकते हैं। आपके स्वास्थ्य के बारे में बात करें, तो आपके पेट में दर्द होने की आशंका है, आप खान-पान का थोड़ा सा ध्यान रखें, नही तो आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है। आप अपने स्वभाव में नर्मी रखने का प्रयास करें, इससे आपके स्वभाव से आपकी बहुत अधिक तारीफें होगी। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
- यह भी पढ़ें: Mahakal Bhajan: नए साल की शुरुआत करें महाकाल के इस प्यारे भजन से ‘सुन भोलेशंकर’… हमेशा रहेगी खुशहाली
12 मीन राशि :- आज के दिन नौकरी करने वाले जातकों की बात करें, यदि आप बेरोजगार हैं और नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आप परेशान ना हों। आपको जल्द ही कोई नौकरी से संबंधित खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें, तो व्यापारियों को अपने व्यापार में उन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आप अपने व्यापार को और अधिक बढ़ने के लिए सोच सकते हैं तथा अपने बड़े बुजुर्गों से सलाह मशवरा कर सकते हैं। आप अपने कार्य पर फोकस बनाए रखें। आपको कामयाबी अवश्य मिलेगी। युवा जातकों की बात करें, तो युवा जातक अपने कार्य पर फोकस बनाकर रखें। युवा जातकों को अपने नए प्लेसमेंट की खोज करनी होगी, इसके लिए आप घर बैठे ही इसके लिए वेबसाइट सर्च करें और अप्लाई करें, तभी आपको कामयाबी मिल सकती है। यदि आपके परिवार में किसी प्रकार का कोई विवाद चल रहा है, तो आप उसे सुलझाने की कोशिश करें और आपके कोशिश करने से आपकी समस्या हल हो सकती है, जिससे आपको बहुत अधिक प्रसन्नता मिलेगी। तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए आप अपनी दिनचर्या में योगासन को स्थान अवश्य दें। सुबह-सुबह नंगे पैर घास पर भी चलें। आपको बहुत अधिक लाभ मिलेगा। आप बहुत अधिक व्यस्त रह सकते हैं, जिसके कारण आपको थकावट भी हो सकती है। परंतु शाम के समय में आपको अच्छा लगेगा और आप बहुत अधिक आनंदित होंगे। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – पीला है। (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
आज का सुविचार (Aaj Ka Rashifal Aur Panchang)
“अविज्ञाय नरो धर्मं दुःखमायाति याति च।
मनुष्य जन्म साफल्यं केवलं धर्मसाधनम्॥”
भावार्थ :- धर्म को न जानकर मनुष्य दुःखी होता है। धर्म का सेवन करने में हि मनुष्य जन्म का साफल्य है। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें।
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇