
Betul Samachar : मुलताई। बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम मासोद के झालामऊ में शनिवार देर शाम मुर्गा लड़ाई के नाम पर जुआ खेला जा रहा था। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, टीआई प्रज्ञा शर्मा ने एक टीम बनाकर मौके पर दबिश दी।
पुलिस ने मौके से 16 बाइक जप्त की गई है। वहीं पुलिस को देखकर आरोपी भाग गए। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की भी की गई है। मौके से राशि भी जब्त की गई है। (Betul Samachar)
नए साल के अवसर पर इस क्षेत्र में मुर्गा लड़कर जुआ खेलने की प्रथा है। थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि झालामऊ में पहाड़ी के ऊपर मुर्गा लड़ाई का खेल चल रहा था। सूचना मिलने पर मासोद के चौकी प्रभारी बसंत अहाके सहित टीम मौके पर पहुंची। (Betul Samachar)
पुलिस को देख लगाई दौड़ (Betul Samachar)
जुआरियों ने पुलिस को नीचे से आता देख मौके से दौड़ लगा दी। इधर पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक वहां से आरोपी भाग गए थे। हालांकि जुआरियों की 16 बाइक जब्त की गई है। वहीं मौके से लगभग 850 रुपए भी जब्त किए गए हैं। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes In Hindi: चिंटू स्कूल जाते हुए बहुत रो रहा था, पापा चुप हो जा, शेर के बच्चे….

मुर्गा लड़ाई का खिलाते हैं खेल (Betul Samachar)
बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में यहां लोग जमा होकर मुर्गा लड़ाई का खेल खिलाते हैं और रुपए का दांव लगाते हैं। जिसको लेकर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : Soobedaro Ko Promotion : एमपी पुलिस में सूबेदारों को तोहफा, मिला रक्षित निरीक्षक का कार्यवाहक प्रभार, देखें सूची
पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप (Betul Samachar)
स्थानीय लोगों का कहना है कि नए साल के अवसर पर लोग मुर्गा लड़ते हैं और पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते हैं। पुलिस की कार्रवाई से इस क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मुर्गा लड़ाई आयोजित करवाने वाले बलिराम उइके के खिलाफ कार्रवाई भी की है। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : MP Police Promotion : एमपी के 283 सब इंस्पेक्टरों को सौंपा गया इंस्पेक्टर का कार्यवाहक प्रभार
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com