
National Transit Pass System : नई दिल्ली। अभी तक लकड़ी, बांस या वनोपज का परिवहन करने के लिए खासी मशक्कत करना होता था। रास्ते में जितने भी राज्य पड़ते थे, उन सभी से अलग-अलग टीपी (transit pass) लेना पड़ता था। इसमें खासा समय लगता था। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। एक ही टीपी पर देश भर में इनका परिवहन किया जा सकेगा।
दरअसल, केंद्रीय वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव (Minister Bhupendra Yadav) ने शुक्रवार को देश भर में लकड़ी, बांस और अन्य वन्य उपज की निर्बाध आवाजाही के लिए पूरे भारत में नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम (NTPS) का शुभारंभ किया। (National Transit Pass System)
- यह भी पढ़ें : Dhan Kharidi Ka Bhugtan : समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसान कर रहे राशि का इंतजार, करोड़ों बाकी
वर्तमान में, राज्य विशिष्ट पारगमन नियमों के आधार पर लकड़ी और वन उपज के परिवहन के लिए पारगमन परमिट जारी किए जाते हैं। (National Transit Pass System)
- यह भी पढ़ें : Indian Railway : ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाओं को मिलती है ये खास सुविधा, अभी जानें
एनटीपीएस की कल्पना ‘वन नेशन-वन पास’ (One Nation-One Pass) व्यवस्था के रूप में की गई है, जो पूरे देश में निर्बाध पारगमन को सक्षम बनाएगी। (National Transit Pass System)
- यह भी पढ़ें : Betul News : महादेव की हुई प्राण प्रतिष्ठा हुई, हवन-पूजन के पश्चात हुआ कन्या पूजन व भंडारा
यह पहल देश भर में कृषि वानिकी में शामिल वृक्ष उत्पादकों और किसानों के लिए एक एकीकृत, ऑनलाइन मोड प्रदान करके लकड़ी पारगमन परमिट जारी करने को सुव्यवस्थित करेगी, जिससे व्यापार करने में आसानी होगी। (National Transit Pass System)
- यह भी पढ़ें : Super Hit Movies 2023 : साल 2023 में छाई रही इन एक्ट्रेसेस की फिल्में, हिला दिया बॉक्स ऑफिस
विभिन्न राज्यों में होंगे चेक गेट (National Transit Pass System)
इस मौके पर गुजरात और जम्मू-कश्मीर से लकड़ी और अन्य वन्य उपज ले जाने वाले दो वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई, जो पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के लिए जाने वाले हैं। (National Transit Pass System)
- यह भी पढ़ें : Hookah Lounge Ban In MP : मध्यप्रदेश में न्यू ईयर पार्टी में चला हुक्का बार तो मिलेगी ये सजा
एनटीपीएस के जरिए उत्पन्न क्यूआर कोड वाले पारगमन परमिट की वैधता को सत्यापित करने और निर्बाध पारगमन की अनुमति देने के लिए विभिन्न राज्यों में चेक गेट की सुविधा मिलेगी। (National Transit Pass System)
निर्बाध परिवहन की सुविधा मिलेगा (National Transit Pass System)
फ्लैग-ऑफ कार्यक्रम के अवसर पर, श्री यादव ने कहा कि एनटीपीएस अधिक पारदर्शिता की दिशा में आवाजाही को मजबूत करने में मदद करेगा। यह पहल देश भर में लकड़ी और विभिन्न वन्य उत्पादों के निर्बाध परिवहन की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार है। (National Transit Pass System)
- यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: शनिदेव की कृपा से मकर सहित इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, देखें आज का राशिफल
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com