ग्रीन भंडारे में पारंपरिक पंगत प्रसाद लेने हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े

▪️लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)
Betul News : जिला मुख्यालय के समीपी मलकापुर के नवनिर्मित बाबा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का समारोह सोमवार को वैदिक यज्ञ, श्रृंगार दिव्य दर्शन एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान मलकापुर सहित आसपास के गांवों के भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मत्था टेक कर प्रसादी ग्रहण की।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण की गुंज एवं श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ से पूरे ग्राम का माहौल भक्तिमय हो गया। बाबा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह विगत तीन दिनों से चल रहा था।शनिवार गाजे बाजे के साथ ग्राम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। (Betul News)
रविवार कलश स्थापना के साथ वेदी पूजन, पंचांग पूजन, जलाधिवास, घृताधिवास सहित विविध अनुष्ठान के साथ रात्रि में भक्तिमय भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पंडित श्रीकांत धामने के पांडित्य में संपन्न हुआ। तत्पश्चात सोमवार को नर्मदेश्वर महादेव एवं नंदी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न हुई। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Bade Miya Chhote Miya 2024: बड़े मिया छोटे मिया के सेट से वायरल हुआ अक्षय और टाइगर का वीडियो
इस दौरान नर्मदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक कर साफा पहनाकर दिव्य श्रृंगार के साथ ही मंदिर को आम दर्शनार्थ के लिए खोला गया। जहां भक्त श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Success Story: 5 हजार से शुरू किया ये बिजनेस, अब खड़ी कर दी 14000 करोड़ की कंपनी, लाखों लोगों के लिए बने मिशाल
वैदिक हवन की पूर्णाहुति एवं कन्या पूजन के बाद प्लास्टिक डिस्पोजल फ्री ग्रीन भंडारे का आयोजन किया गया। जहां पारंपरिक पंगत प्रसाद लेने हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Corona Ke Badh Rahe Marij : चार राज्यों में बढ़ रहे कोविड के मरीज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ली हाईलेवल मीटिंग
तीन दिनों चले बाबा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने में शिवशंकर सेवा समिति के सदस्य हरिराम पवार, संतोष पवार, छोटेलाल मर्सकोले, सुनीता इवने, इमला बाई मर्सकोले, प्यारेलाल पवार, लक्ष्मीकांत पवार, गुप्तेश पवार, मनीष चौधरी, इठा बाई कोसे, नितेश महतो आदि ने सभी का आभार व्यक्त किया। (Betul News)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com