Indian Railway : ट्रेन में अकेले सफर करने वाली महिलाओं को मिलती है ये खास सुविधा, अभी जानें
Indian Railway : भारतीय रेलवे (Indian Railway) हर दिन लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते है। इसलिए रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों को हर सुविधा प्रदान करती है खासतौर पर महिलाओं को इसके साथ ही उन्हें कई फायदे भी देती है।
रेलवे (Indian Railway) द्वारा महिलाओं को दी जाने वाली इस सुविधा के बारे में काफी कम लोगों को जानकारी होती है। रेलवे द्वारा दी जा रही ये सुविधा महिलाओं को आरक्षित सीट देने से ही संबंधित है। ऐसे में अगर कोई महिला अकेले ट्रेन में सफर कर रही है तो उन्हें रिजर्वेशन देते समय खास बातों का ध्यान रखा जाता है।
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे को देश की जीवन रेखा भी कहा जाता है। तो आइए जानते है भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से महिलाओं को कौन सी सुविधा मिल रही है। (Indian Railway)
मिल रही है ये खास सुविधा? (Indian Railway)
अगर कोई महिला IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिये ट्रेन में ऑनलाइन टिकट बुक करवा रही है तो उसे कभी उस कम्पार्टमेंट में सीट नहीं दी जाएगी जिसमें केवल पुरुष यात्री मौजूद है। जैसे रिजर्वेशन के एक कम्पार्टमेंट में 6 सीट होती है और उसमे से 5 सीट पर पुरुष यात्री है तो छठी सीट महिला को नहीं दी जाएगी।
अकेली महिला को उसी कम्पार्टमेंट में सीट दी जाएगी, जिसमें कम से कम एक महिला बैठी हो। रेलवे द्वारा ऐसा महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए किया जाता है। (Indian Railway)
इसके अलावा अगर किसी महिला की उम्र 45 साल से ज्यादा है तो उसे लोअर बर्थ दी जाएगी। यह सुविधा रेलवे द्वारा महिला, बुजुर्ग और विकलांगों के लिए दी गई है। इसके साथ ही अगर किसी महिला की अपर बर्थ में टिकट बुक हो चुकी है तो वह TTE से बात करके इसे बदलवा सकती है।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ये कदम उठाया है। इसके साथ ही अगर किसी महिला की उम्र 58 साल या उससे ज्यादा है तो रेलवे नियमों के तहत उसे हर श्रेणी में टिकट बुकिंग पर 50% की छूट मिलती है। (Indian Railway)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com