Amir Banne Ke Tarike : क्‍या आप भी नए साल में बनना चाहते है धनवान? तो जानिए धन बढ़ाने के ये Golden Rules

By
On:
Amir Banne Ke Tarike : क्‍या आप भी नए साल में बनना चाहते है धनवान? तो जानिए धन बढ़ाने के ये Golden Rules
Amir Banne Ke Tarike : क्‍या आप भी नए साल में बनना चाहते है धनवान? तो जानिए धन बढ़ाने के ये Golden Rules

Amir Banne Ke Tarike : नए साल की शुरूआत अच्‍छी हो इसके लिए सभी लोग कई सारे ऐसे संकल्‍प लेते है, जिससे नए साल की शुरूआत अच्‍छी हो सके। हर कोई चाहता है उसके पास खूब पैसा हो जिससे वो अपना हर वो सपना पूरा कर सके जो उसने देखा है। ऐसे में यदि आप भी धनवान बनना चाहते हैं तो आपके लिए लेकर आए है वेल्थ क्रिएशन (Wealth Creation) के ये कमाल के गोल्डन रूल्स (Golden Rules)। इसके लिए बस छोटी सी बचत, सही जगह इन्वेस्टमेंट करना होगा।

जैसे की आपको पता है निवेश करना हॉलिडे के लिए प्लानिंग करने जैसा है। यदि आप बिना डेस्टिनेशन तय किए यात्रा पर निकलते हैं तो उस यात्रा का कोई मतलब नहीं है। ठीक वैसे ही फाइनेंशियल प्लानिंग में भी निवेशकों को अपना वित्तीय लक्ष्य तय करना चाहिए कि उनके निवेश का मकसद क्या है, वे अपने लिए मकान-कार खरीदने के लिए निवेश कर रहे हैं या बच्चों की पढ़ाई-शादी या अपने रिटायरमेंट आदि के लिए। इसके लिए बस अनुशासित होकर लगातार बचत और लंबी अवधि के लिए निवेश करना होता है।

धनवान बनने के कुछ गोल्ड रूल्स (Amir Banne Ke Tarike)

रूल ऑफ 72

आपका पैसा कितने दिन में दोगुना हो जाएगा यह जानने के लिए रूल ऑफ 72 का इस्तेमाल होता है। इसमें 72 को सालाना मिल रहे रिटर्न से भाग देना होता है। मान लीजिए आपको सालाना 12 प्रतिशत रिटर्न मिल रहा है तो 72 ÷ 12 = 6 यानी 6 साल में पैसा दोगुना हो जाएगा।

6 गुना इमरजेंसी फंड (Amir Banne Ke Tarike)

मासिक आय का 6 गुना इमरजेंसी फंड बनाएं, ताकि किसी अनहोनी के समय आर्थिक तंगी न हो। अगर आपकी मासिक आय 50,000 रुपए है तो इमरजेंसी फंड में 3 लाख रुपए होना चाहिए।

25 गुना रिटायरमेंट फंडअप (Amir Banne Ke Tarike)

नी रिटायरमेंट के लिए जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, कंपाउंडिंग का उतना अधिक फायदा मिलेगा और मोट फंड जमा कर पाएंगे। सालाना खर्च का कम से कम 25 गुना रिटायरमेंट फंड होना चाहिए। मान लीजिए आपका सालाना खर्च अभी 6 लाख रुपए है तो रिटायरमेंट कॉपरस 1.80 करोड़ रुपए होना चाहिए।

100 माइनस एज (Amir Banne Ke Tarike)

उम्र के आधार पर इक्विटी में कितना एसेट एलोकेशन होना चाहिए यह जानने के लिए इस नियम का इस्तेमाल होता है। यानी आपकी जितनी उम्र है, उसे 100 से घटाने पर जो संख्या बचती है उतना निवेश इक्विटी में होना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आपकी उम्र 35 साल है तो 100-35=65 यानी 65 प्रतिशत निवेश इक्विटी में होना चाहिए। बाकी निवेश डेट और गोल्ड में करें।

50-30-20 रूल (Amir Banne Ke Tarike)

इसका इस्तेमाल बजट की प्लानिंग के लिए होता है। इसके मुताबिक आपकी जितनी आया है उसका 50 प्रतिशत जरूरी चीजों पर खर्च करें, 30 प्रतिशत खर्च अपने शौक पर करें और आय का 20 प्रतिशत हर माह निवेश करें।

फर्स्ट वीक रूल (Amir Banne Ke Tarike)

निवेश में अनुशासन लाने के लिए अपनी आय का 20 प्रतिशत महीने के पहले हफ्ते में ही निवेश करें। अक्सर किसी जरूरत के आ जाने पर पैसा खत्म हो जाता है और निवेश टल जाता है। इससे बचने के लिए पहले हफ्ते में ही निवेश करें।

40 प्रतिशत ईएमआई (Amir Banne Ke Tarike)

किसी भी कीमत में आपकी कुल ईएमआई राशि कुल इनकम का 40 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए। जितना कम कर्ज रहे वेल्थ क्रिएशन के लिए उतना अच्छा होता है।

20 गुना टर्म इंश्योरेंस (Amir Banne Ke Tarike)

अपने आश्रितों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए टर्म इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी है। टर्म इंश्योरेंस का सम एश्योर्ड सालाना आय का कम से कम 20 गुना होना चाहिए। यदि सालाना आय 10 लाख रुपए है तो 2 करोड़ का टर्म इश्योरेंस कराएं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News