Viral Video: सोशल मीडिया इन दिनों मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम बना हुआ है। ऐसा लगता नहीं कि इसका स्थान अब कोई और ले भी पाएगा। यह न केवल मनोरंजन का बल्कि समाचार-सूचना पाने और ज्ञानवर्धन का भी महत्वपूर्ण जरिया अब बन गया है। हालांकि यह यूजर्स पर निर्भर है कि वे सोशल मीडिया से क्या लेना चाहते हैं।
फिलहाल चूंकि शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में आए दिन शादियों से जुड़े एक से बढ़कर एक मजेदार और दिलचस्प वीडियो भी लगातार सामने आ रहे हैं। कहीं बाराती अटपटे-चटपटे अंदाज में डांस कर रहे हैं तो कहीं नशा ज्यादा होने के कारण उनकी अलग ही नौटंकी चल रही होती है। किसी-किसी वीडियो में दूल्हा या दुल्हन की धमाकेदार एंट्री नजर आती है।
बदल रहा अब शादियों का ट्रेंड (Viral Video)
अब वैसे शादियों का ट्रेंड भी बदल रहा है। ऐसे में कई बार दूल्हा-दुल्हन को भी अपनी शादी में थोड़ा-बहुत डांस करके एन्जॉय करते देखा जा सकता है। हालांकि वह माहौल को देखते हुए एक निश्चित सीमा में ही रहता है। कहीं-कहीं दूल्हे कुछ ज्यादा ही खुश होकर ज्यादा ही डांस कर लेते हैं।

हंस के लोटपोट हो रहे बाराती (Viral Video)
इन सबके विपरीत इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दूल्हा जैसे डांस की सारी हदें ही पार करता नजर आ रहा है। यही कारण है कि न केवल उस मौके पर मौजूद बाराती हंस-हंस के लोटपोट हुए जा रहे हैं, बल्कि यह वीडियो देखने वालों का भी यही हाल हो रहा है। इन्हीं सब के चलते यह वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

डीजे बजते ही दौड़ पड़ा करंट (Viral Video)
इस वीडियो में देख सकते हैं कि डीजे पर जैसे ही गाने की धुन बजना शुरू होती है वैसे ही दूल्हे राजा का भी चुप खड़े रहना मुश्किल हो जाता है। ऐसा लगता है जैसे उसके पूरे शरीर में बिजली का करंट दौड़ने लगा हो। अपने खुद के दूल्हे होने का एहसास भूलकर वह उछल-उछल कर डांस करने लगा।
देखने लायक थे दूल्हे के एक्सप्रेशन (Viral Video)
डांस करते हुए दूल्हे के एक्सप्रेशन देखने लायक रहते हैं। उसे देखकर यही लग रहा था कि जैसे कोई बेशकीमती खजाना मिल गया हो। वह कभी हाथ लहरा कर तो कभी कमर मटका कर डांस करते रहा। यह देख कर लोग ठहाके लगाते रहे। (Viral Video)
बड़ी मुश्किल से किया काबू (Viral Video)
दूल्हे का यह धमाकेदार डांस देख कर बाराती हंस कर लोटपोट होते रहे। वहीं दूसरी ओर दूल्हे राजा थे कि मानने को ही तैयार नहीं थे। स्थिति देख कर एक बुजुर्ग महिला आईं और उन्होंने जैसे-तैसे दूल्हे राजा का डांस बंद करवा कर शांत किया। आप भी दूल्हे राजा का डांस देख कर हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Viral Video)
यहां देखें दूल्हे राजा के धमाकेदार डांस का वीडियो… (Viral Video)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com