ग्रेटर नोएडा। उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नोएडा में प्रसिद्ध शिवा ढाबे के स्वामी के नाबालिग बेटे का दिन दहाड़े किडनेप कर लिया गया। सीसी कैमरे की एक वीडियो वायरल हो रही है.. जिसमे एक लेडी डॉन किशोर को कवर्ड करके ले जाती दिख रही है। हालांकि वीडियो बहुत अधिक क्लियर नहीं है। पुलिस का दावा है की बच्चा अपनी मर्ज़ी से महिला के साथ जाता दिखा है।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर क्षेत्र में शिवा ढाबा है। ढाबा के मालिक के 15 वर्षीय बेटे का बुधवार को कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अपहरण करने के दौरान एक युवती ने एक तरफ से लड़के को कवर किया, जबकि दूसरी तरफ से दो अन्य लोगों ने उसे धक्का देकर कार में बैठा लिया।
घटना के बाद पुलिस ने दावा किया है कि अब तक की जांच में पता चला है कि कारोबारी का नाबालिग बेटा अपनी मर्जी से गया है। उसको सकुशल बरामद करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी के आधार पर कार को ट्रेस कर उसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ-साथ मोबाइल लोकेशन की भी जांच की जा रही है। पुलिस अन्य सीसीटीवी को भी चेक कर रही है। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़का उन लोगों को जानता है जिन्होंने उसका अपहरण किया है।