Vastu Tips For Kids Study: हर मां-बाप की चाहत होती है कि उनका बच्चा पढ़ाई में अच्छा करे, अच्छे नंबर लाए और ज़िंदगी में कुछ बने। लेकिन जब बच्चा पढ़ाई में मन नहीं लगाता, तो चिंता होना लाज़मी है।
ऐसे में कुछ लोग डांटने लगते हैं, कुछ सज़ा देने लगते हैं और कुछ प्यार से समझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन कभी सोचा है कि बच्चा पढ़ाई से क्यों भटक रहा है? हो सकता है वजह कुछ और हो, जैसे- माहौल, कठिन विषय या मोबाइल-TV का असर। यहां हम कुछ आसान उपाय बता रहे हैं जिन्हें अमल में लाते ही बच्चे की आदत सुधर जाएगी और वह पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान देने लगेंगे।
1. पढ़ाई की जगह साफ-सुथरी और शांत रखें Vastu Tips For Kids Study
जहां बच्चा पढ़ाई करता है, वो जगह साफ और शांत होनी चाहिए। कई लोग मानते हैं कि पढ़ाई की मेज के नीचे झाड़ू रखने से मन एकाग्र होता है और बच्चा इधर-उधर की बातें भूलकर किताबों पर ध्यान देने लगता है। इसे अंधविश्वास कहें या आस्था, पर कुछ घरों में यह तरीका कारगर साबित हुआ है।

2. रोज़ाना 10-15 मिनट बच्चे से बात करें Vastu Tips For Kids Study
हर दिन कम से कम 10-15 मिनट बच्चे से बात करें। सिर्फ पढ़ाई की नहीं, उसके दोस्तों, शौक और दिनभर के अनुभवों के बारे में पूछें। इससे बच्चा अकेला महसूस नहीं करता और मानसिक दबाव से बचा रहता है।
3. खेल-खेल में पढ़ाना सीखें Vastu Tips For Kids Study
अगर बच्चा छोटा है, तो पढ़ाई को खेल बना दीजिए। रंग-बिरंगी तस्वीरों, कहानियों और सवाल-जवाब से उसे पढ़ाना शुरू करें। इससे उसका मन भी लगेगा और सीखने की स्पीड भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़िए :- Todays horoscope 23 May: मिथुन राशि के लिए मिला-जुला रहेगा दिन, कार्यक्षेत्र में करेंगे कुछ नया
4. पढ़ाई का एक तय समय बनाएं Vastu Tips For Kids Study
हर दिन एक तय समय पर पढ़ाई की आदत डालें। धीरे-धीरे ये आदत बच्चा खुद अपनाने लगता है। लंबी पढ़ाई की बजाय छोटे-छोटे ब्रेक देकर पढ़ाना ज़्यादा असरदार होता है।
5. हर अच्छे काम की तारीफ करें Vastu Tips For Kids Study

जब भी बच्चा कोई सही काम करे, चाहे वो छोटा सवाल ही क्यों न हल करे, उसकी तारीफ ज़रूर करें। इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता है और पढ़ाई में दिलचस्पी भी। Vastu Tips For Kids Study
यह भी पढ़िए :- Georgia Andriani: जॉर्जिया एंड्रियानी ने मनवाया भारतीय फैशन का लोहा, शानदार साड़ी गेम में जीता दिल
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com