मुंबई (अनिल बेदाग) (Georgia Andriani)। भारतीय युवतियां जहां पाश्चात्य फैशन के पीछे भाग रही हैं वहीं इंडो-इटालियन ब्यूटी जॉर्जिया एंड्रियानी ने भारतीय फैशन को बड़ी खूबसूरती से अपनाया है, और वह भी बहुत सहजता से। भारत और इसकी समृद्ध संस्कृति और विरासत के प्रति अपने प्यार को कभी नहीं छिपाने वाली जियोर्जिया ने बार-बार साबित किया है कि साड़ी एक ऐसा परिधान है जो किसी भी सीमा का मोहताज नहीं।
उन्होंने अपनी बेहतरीन स्टाइलिंग पसंद से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस इंडो-इटैलियन दिवा ने लगातार ऐसे साड़ी लुक पेश किए हैं जो आधुनिक परिष्कार के साथ कालातीत लालित्य का मिश्रण हैं। उनके खास दिन पर उनके चार सबसे शानदार साड़ी लुक सामने लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर युवतियां और महिलाएं तुरंत अपना लेंगी।

प्योर सिल्क ऑर्गेन्जा साड़ी में चार चांद (Georgia Andriani)
जॉर्जिया ने इस हैंड पेंटेड पेस्टल ग्रीन प्योर सिल्क ऑर्गेन्जा साड़ी में चार चाँद लगा दिए, जिसे हाथ से कढ़ाई किए गए गोटा वर्क से सजाया गया था।
कुत्योर फ्यूजन साड़ी फैशनेबल लुक (Georgia Andriani)
मस्टर्ड रंग की रफल हॉट कुत्योर फ्यूजन साड़ी में जॉर्जिया का लुक बिल्कुल फैशनेबल था। प्योर शिफॉन से बनी इस साड़ी को बारीक कढ़ाई और आधुनिक डिजाइन ने और खास बना दिया।

बारीक कढ़ाई ने बना दिया बेहद शानदार (Georgia Andriani)
जॉर्जिया पर जो भी पहनावा हो, वो उसे आत्मविश्वास से पहनती हैं। लेकिन यह ब्लैक साड़ी, एक प्रीमियम कुत्योर ब्रांड की, वाकई खास थी। इसकी सादगी के बावजूद ब्लाउज और पल्लू पर की गई बारीक कढ़ाई ने इसे शानदार बना दिया।
- Read Also: King Cobra Viral Video: बच्चों की क्लास में घुस गया विशालकाय किंग कोबरा, देखते ही हो गई हालत खराब
ग्लैमरस और बोल्ड लुक में आई नजर (Georgia Andriani)
शिमरी लाइक्रा से बनी इस प्री-स्टिच्ड साड़ी में जॉर्जिया बेहद ग्लैमरस और बोल्ड नजर आईं। इसके साथ पहना गया फ्रॉस्टेड एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज लुक को और भी आकर्षक बना रहा था।
- Read Also: Kiara Advani swim suit video: वॉर 2 का टीजर रिलीज, वायरल हुआ कियारा आडवाणी का स्विम सूट लुक
साड़ी लुक में हर किसी को चौंकाया (Georgia Andriani)
चाहे वो बोल्ड प्रिंट्स हों, नए ब्लाउज डिजाइन, चटख रंग या अनोखे एक्सेसरीज- जॉर्जिया एंड्रियानी ने हर बार अपने साड़ी लुक से सबको चौंकाया है। जैसे ही वह एक और खूबसूरत साल में कदम रखती हैं, हम तो उनके फैंस यही चाहेंगे कि वो और भी ज्यादा साडिय़ाँ पहनें और सोशल मीडिया फीड्स को और खूबसूरत बनाएं। (Georgia Andriani)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com