UP Car Fire Accident: कार में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले, किशोरी को कांच फोड़कर निकाला

UP Car Fire Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में मंगलवार-बुधवार की रात में एक भीषण हादसा हो गया। यहां एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर उसमें आग लग गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक किशोरी की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार लोग बदायूं में शादी समारोह से दिल्ली लौट रहे थे।

एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह के मुताबिक एक शादी समारोह से कार सवार लोग बदायूं जिले के सहसवान से दिल्ली के मालवीय नगर लौट रहे थे। इसी दौरान थाना जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जानीपुर चंदौस के पास कार अचानक पुलिया से जा टकराई।

पांच लोगों की जलने से हुई मौत (UP Car Fire Accident)

टक्कर के बाद कार में आग लग गई। इसके साथ ही कार लॉक भी हो गई। जिससे किसी को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग लगने से कार में सवार छह लोगों में से तनवीर अहमद का पुत्र तनवीज अहमद (24), पुत्री मोमिना (22), जुबेर अली (25), निदा (20) और जुबेर अली की पुत्री जैनुल (02) की जलकर मौत हो गई।

किशोरी को अस्पताल में कराया भर्ती (UP Car Fire Accident)

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से झुलसी किशोरी गुलनाज (17) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने पांच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे की वजह फिलहाल अस्पष्ट (UP Car Fire Accident)

इस हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि माना जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज होने की वजह से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे डिवाइडर से टक्कर के बाद यह घटना घटी है। इसके अलावा ड्राइवर को नींद का झोंका आने का कयास भी लगाया जा रहा है। दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि एक बाइक चालक को बचाने के प्रयास में कार पुलिया से टकराई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। (UP Car Fire Accident)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment