Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक युवक और विवाहिता के प्रेम संबंध प्रेमी युवक के लिए जानलेवा साबित हुए। महिला के परिजनों ने प्रेमी युवक की इस कदर बेरहमी से पिटाई की कि उसकी जान चली गई। शाहपुर पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 04 मई 2025 को शाहपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम की निवासी महिला अपने पति से विवाद होने के कारण अपने प्रेमी राजा घोरपड़े (निवासी घाट पिपरिया, जिला बैतूल) के साथ अपनी 5 वर्षीय पुत्री को लेकर गुजरात चली गई थी।

तलाक दिलवाने के बहाने बुलवाया (Betul Crime News)
इसके बाद महिला के भाई ने उसे यह कहकर वापस बुलाया कि वह तलाक की प्रक्रिया करवाकर राजा से उसकी शादी करवाएगा। इस पर महिला 16 जून 2025 को राजा के साथ गुजरात से लौट रही थी। इसी दौरान महिला के पति और अन्य परिजनों द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत दोनों को भौंरा में बस से उतारकर जबरन मारपीट की गई।
हाथ-पांव बांधकर भी की पिटाई (Betul Crime News)
इसके बाद पीड़ितों को एक घर में ले जाकर राजा घोरपड़े के हाथ-पैर बांधकर उसे लाठी, डंडे, पाइप, बेल्ट, घूंसे व लातों से इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राजा को गंभीर अवस्था में थाना शाहपुर लाया गया। जहां से तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

इन धाराओं के तहत अपराध दर्ज (Betul Crime News)
महिला द्वारा दिए गए आवेदन व घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना शाहपुर में अपराध क्रमांक 402/25 धारा 296(बी), 115(2), 126(2), 127(2), 140(4), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। घायल राजा की मृत्यु उपरांत मर्ग क्रमांक 35/25 धारा 194 बीएनएस के तहत पृथक प्रकरण दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं महिला के कथनों के आधार पर मामले में धारा 103(1) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
सभी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार (Betul Crime News)
पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे में हत्या में शामिल सभी 11 आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका (Betul Crime News)
इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक मुकेश ठाकुर, उप निरीक्षक सोनम साहू, सहायक उप निरीक्षक सुनील कैथवास, ओपी गढ़वाल, प्रधान आरक्षक सेवलाल, संजेश, आरक्षक नीरज, विनय प्रताप, प्रमोद, उमेश, विकास, शुभम, महिला आरक्षक सविता और मनीषा की विशेष भूमिका रही। (Betul Crime News)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com