FASTag-based Annual Pass: टोल टैक्स को लेकर बड़ी राहत, एक बार कराओं 3 हजार का रिचार्ज और साल भर भरों फर्राटे

FASTag-based Annual Pass: पहले के मुकाबले अब सड़क मार्ग से सफर करना न केवल आसान हो गया है बल्कि यह सफर बड़ा सुहाना भी हो जाता है। देश भर में तेजी से आवाजाही के लिए एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे का जाल बिछा दिया गया है। यह बात अलग है कि यह हाईवे का यह सफर जितना सुहाना होता है, उतना ही खर्चीला भी होता है।

एक्सप्रेसवे हो, नेशनल हाईवे हो या फिर स्टेट हाईवे हो, हर जगह बिना टोल टैक्स अदा किए सफर नहीं किया जा सकता। कई बार तो हालात यह बन जाते हैं कि जितना कार में पेट्रोल-डीजल नहीं लगता है, उससे ज्यादा टोल अदा करना पड़ जाता है। यही कारण है कि कई लोगों के लिए सड़क से सफर बड़ी परेशानी का सबब भी बन जाता है।

अब परेशानी नहीं बनेगा टोल टैक्स (FASTag-based Annual Pass)

हालांकि, अब यह टोल टैक्स परेशानी का सबब नहीं बनेगा। टोल टैक्स को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के अनुसार बेहद कम शुल्क पर एक बार रिचार्ज करा कर वाहन को पूरे साल भर एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर दौड़ाया जा सकेगा।

शुरू होगा एनुअल फास्टैग पास सिस्टम (FASTag-based Annual Pass)

सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए मंत्री श्री गड़करी ने जानकारी दी है कि देश में जल्द ही एनुअल फास्टैग पास सिस्टम (FASTag-based Annual Pass) शुरू किया जाएगा। फास्टैग आधारित वार्षिक पास का यह सिस्टम इसी 15 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगा। यह पास पूरे एक साल के लिए प्रभावी होगा।

नए फास्टैग पास सिस्टम में कितना शुल्क (FASTag-based Annual Pass)

इस नए फास्टैग आधारित वार्षिक पास में 3000 रुपये (Highway Travel in 3000 Rs.) का शुल्क देना होगा। इसके बाद साल भर तक सफर किया जा सकेगा। यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजाओं को लेकर लंबे समय से चले आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।

किन वाहनों को मिलेगा यह वार्षिक पास (FASTag-based Annual Pass)

केंद्रीय मंत्री श्री गड़करी के अनुसार इस तरह के फास्टैग वार्षिक पास को केवल गैर व्यवसायिक निजी वाहनों को ही जारी किया जाएगा। इनमें कार, वैन, जीप आदि शामिल हैं। इस तरह के पास का उपयोग किसी भी व्यवसायिक छोटे वाहन और ट्रक, बस के लिए नहीं किया जा सकेगा।

कहां-कहां होगा यह नया पास मान्य (FASTag-based Annual Pass)

फास्टैग आधारित वार्षिक पास देश भर में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर मान्य होगा। हालांकि इसमें कुछ लिमिट्स भी है। यह एक साल या 200 यात्राओं (जो भी पहले हो) तक ही एक्टिव रहेगा। यह पास राजमार्ग यात्रा एप के साथ ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

इन लोगों को मिलेगा इससे लाभ (FASTag-based Annual Pass)

यह पास सिस्टम उन लोगों के लिए खासा फायदेमंद साबित होगा जो एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाने के लिए नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे का उपयोग करते हैं। अभी इसके लिए उन्हें बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराना होता है। इससे हजारों रुपये इसमें खर्च हो जाते हैं। नई व्यवस्था में एक साल में मात्र 3 हजार रुपये ही खर्च होंगे। (FASTag-based Annual Pass)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment