MP Police News: मप्र में दागी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को नहीं मिलेगी फील्ड में पोस्टिंग

MP Police News: मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादलों का सीजन चल रहा है। विभिन्न विभागों में अधिकारी-कर्मचारी अपनी मनचाही जगहों पर अपना तबादला कराने की जुगत में लगे हुए हैं। पुलिस विभाग में भी रोजाना बड़े पैमाने पर तबादले हो रहे हैं। इस बीच पुलिस मुख्यालय से 17 जून 2025 को जारी एक आदेश ने दागी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।

विशेष महानिदेशक (प्रशासन) पुलिस मुख्यालय भोपाल आदर्श कटियार द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। यह आदेश पुलिस आयुक्त इंदौर व भोपाल तथा सभी पुलिस अधीक्षकों (रेल सहित) को जारी किया गया है। इस आदेश ने प्रदेश के कई पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की नींद उड़ा कर रख दी है। इसकी वजह यह है कि अब उन्हें पुलिस थानों, क्राइम ब्रांच अथवा किसी अधिकारी के कार्यालय में कार्य हेतु तैनात नहीं किया जाएगा।

आदेश का पालन नहीं होने पर नाराजगी (MP Police News)

इस पत्र की शुरूआत में ही इस बात पर नाराजगी जताई गई है कि पूर्व में 15 अक्टूबर 2014 को पुलिस मुख्यालय से जारी परिपात्र में दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है। इस परिपत्र में आपराधिक प्रकरण एवं विभागीय जांच में संलिप्त अधिकारियों की थानों में पदस्थापना के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

अब इस पत्र में क्या दिया है फरमान (MP Police News)

अब 17 जून 2025 को जारी परिपत्र में पुन: निर्देशित किया गया है कि जिन पुलिसकर्मियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण विवेचना अथवा अभियोजन में लंबित हैं (दुर्घटना प्रकरण को छोड़कर) तथा जिन पुलिस कर्मियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार, नैतिक अधोपतन, शारीरिक हिंसा एवं अवैधप निरोध संबंधी आरोपों पर विभागीय जांच लंबित हैं, उन्हें पुलिस थानों, क्राइम ब्रांच अथवा किसी अधिकारी के कार्यालय में कार्य हेतु तैनात नहीं किया जाएगा।

कार्यवाही कर देना होगा जानकारी (MP Police News)

जारी पत्र में स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि आपकी इकाई में जो भी उपरोक्त श्रेणी के पुलिसकर्मी हो, उनके बारे में आवश्यक कार्यवाही कर पालन प्रतिवेतन सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) को ई-मेल पर प्रेषित करें। इसके साथ ही भविष्य में भी उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। (MP Police News)

पहले जारी हुआ था यह फरमान (MP Police News)

इससे पहले पुलिस थानों में कर्मचारियों की पदस्थापना को लेकर आदेश जारी किया गया था। 10 जून 2025 को जारी इस आदेश में कहा गया था कि थाना स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी हो, इसके लिए आवश्यक है कि लंबी अवधि से थानों में पदस्थ कर्मचारियों को समय-समय पर स्थानांतरित किया जाएं। इससे न केवल अधिकारी-कर्मचारी की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि जनता में शिकायत की संभावना भी कम होगी। (MP Police News)

इतनी अवधि तक ही रह सकेंगे पदस्थ (MP Police News)

  • किसी भी थाने में किसी भी कर्मचारी की एक पद पर पदस्थापना सामान्यत: 4 वर्ष तथा अधिकतम 5 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
  • किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को उपरोक्त अवधि की पदस्थापना पूर्ण होने के उपरांत पुन: उस पद पर उसी थाने में पदस्थ नहीं किया जाएं।
  • किसी भी कर्मचारी की पृथक पदों पर किसी एक थाने में पुन: पदस्थापना में कम से कम 3 वर्षों का अंतराल अवश्य रखा जाएं।
  • आरक्षक से उप निरीक्षक के पद पर किसी भी कर्मचारी की एक ही अनुविभाग में विभिन्न पदों पर कुल पदस्थापना अवधि 10 साल से अधिक नहीं हो।
  • उपरोक्त सेवाकाल में स्थानांतरण के साथ-साथ अटैचमेंट की समयावधि भी शामिल रहेगी। (MP Police News)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment