उज्जैन: Ujjain News प्रशासनिक कर्मचारियों, पुलिस और नगर निगम की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सड़क चौड़ीकरण प्रक्रिया के एक हिस्से के रूप में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया। जिले के केडी क्षेत्र से इमली तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण में कम से कम 18 धार्मिक स्थल और अन्य संरचनाएं हटाई जा रही हैं।
- Also Read : Manipur News : सेना ने कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी के तीन सशस्त्र कैडरों को किया गिरफ्तार
उज्जैन नगर निगम (यूएमसी) के आयुक्त आशीष पाठक ने एएनआई को बताया, “जिले में केडी गेट क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क का निर्माण चल रहा है। हमारे मास्टर प्लान के अनुसार, निर्माण के बीच आने वाले स्थानों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।” सड़कें, जिनमें धार्मिक स्थल भी शामिल हैं। हमारा प्रशासनिक अमला, पुलिस और नगर निगम की टीम इस काम में लगी हुई है कि धार्मिक स्थलों के हिस्सों को सहमति से हटाया जाए।”
Also Read : Uttarakhand News : बुद्ध पूर्णिमा पर भक्तों ने ‘हर की पौड़ी’ पर गंगा में लगाई पवित्र डुबकी
उन्होंने बताया कि संरचनाओं को हटाने की कार्यवाही गुरुवार सुबह से चल रही है और शाम तक कार्यवाही पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है। “सड़क के निर्माण कार्य के बीच में विभिन्न समुदायों के कुल 18 छोटे-बड़े धार्मिक स्थल हैं। हमने धार्मिक स्थलों को हटाने से संबंधित लोगों के साथ कई दौर की सलाह-मशविरा किया है और चर्चा और सहमति के आधार पर अधिकारी ने कहा, बैठक में प्रशासनिक अमला, पुलिस और नगर निगम की टीमें संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। पूरी कार्रवाई पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
इससे पहले बुधवार को पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने इलाके का दौरा किया और गुरुवार को होने वाली अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए मुनादी कराई।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com