Tragic Accident: दर्दनाक हादसा… दो चचेरे भाइयों की स्टॉप डैम में डूबने से मौत, गांव में मातम

विजय सावरकर, मुलताई (Tragic Accident)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम सावंगी निवासी दो चचेरे भाइयों की स्टॉप डैम में डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से न केवल परिजन शोक संतप्त है, बल्कि पूरे गांव में मातम है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर में ग्राम सावंगी निवासी माधवराव मोगरकर का पुत्र रवि उर्फ पप्पू 12 साल और माधवराव के भाई शेषराव का पुत्र कौस्तुभ 10 साल गुरुवार को परिजनों को बिना बताए खेत के पास स्टॉप डैम के पास चले गए थे। संभवत: वे दोनों नहाने के लिए डैम में उतरे और गहरे पानी में डूब गए। दोनों बालक माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। वहीं रवि चार बहनों का इकलौता भाई था।

पिता और भाई गए थे बुआई के लिए (Tragic Accident)

मृतक बालक कौस्तुभ के पिता शेषराव मोंगरकर ने बताया कि गुरुवार को सुबह वे और उनका भाई माधवराव परिवार सहित जंगल किनारे स्थित खेड़ीढाना के कमानी गेट के पास वाले खेत में बुवाई के लिए गए हुए थे। वहीं दोनों बच्चे खेल रहे थे। खेलते खेलते दोनों बच्चे कब डैम के पास पहुंच गए पता ही नहीं चला।

भोजन करने के लिए की गई तलाश (Tragic Accident)

दोपहर में भोजन करने के लिए बच्चों को देखा तो वे नहीं दिखे। खेत के आसपास आवाज भी दी, लेकिन कहीं दिखाई नहीं दिए। इस पर खेत के पास ही बने स्टॉप डैम के पास जाकर देखा। वहां दोनों बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़ी मिली।

संदेह होने पर डैम में उतर कर देखा (Tragic Accident)

संदेह होने पर ग्रामीणों की सहायता से लगभग 12 फीट गहरे स्टॉप डैम के पानी में उतरकर देखा तो पानी में कौस्तुभ का शव मिला। वहीं रवि को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन रवि का शव नहीं मिलने पर एसडीआरएफ टीम की मदद ली।

आज निकाला गया डैम से दूसरा शव (Tragic Accident)

शुक्रवार को रवि की तलाश की। टीम ने शुक्रवार को रवि का शव पानी से बाहर निकाला। घटना की रिपोर्ट पर मासोद पुलिस चौकी में मर्ग कायम कर दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किए। इस घटना से ग्राम में शोक का माहौल बना हुआ है। (Tragic Accident)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment