Tiger Video : जंगल में यदि हाथी और जिराफ जैसे विशालकाय वन्य प्राणियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी प्राणी टाइगर (बाघ) से खासा खौफ खाते हैं। इसकी वजह भी साफ है कि यह एक मांसाहारी प्राणी होता है और अन्य जीवों को मार कर ही वे अपना पेट भरते हैं। पूरे जंगल में टाइगर का दबदबा होता है।
यही नहीं कभी-कभी तो टाइगर अधिक संख्या में हो तो वे हाथी और जिराफ जैसे विशाल आकार के प्राणियों पर भी हमला करने से पीछे नहीं हटते। कई बार तो वे उनका शिकार भी कर डालते हैं। इसी तरह अन्य कई बड़े प्राणी भी उनके निशाने पर कभी-कभी आ जाते हैं।
पहली बार देखी यह क्षमता
टाइगर देखने में भले ही उतने विशाल आकार का न हो, लेकिन उसकी ताकत और क्षमताएं असीमित और इतनी होती है कि उस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। अभी तक टाइगर की ताकत को लेकर हमने कई बातें सुनी होगी, लेकिन इन दिनों उसकी ताकत और क्षमता को दिखाता एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है।
Read Also : Dhaai aakhar trailer : अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘ढाई आखर’ का ट्रेलर रिलीज, दिल को छू जाते हैं डॉयलॉग
एक्स पर किया गया है शेयर
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) एकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को कैप्शन दिया गया है- ‘बाघ आसानी से एक ही छलांग में नदी पार कर जाता है।’ यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अभी तक इसे 90 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं वहीं 7908 री-पोस्ट कर चुके हैं। वहीं मजेदार कमेंट्स भी किए जा रहे हैं।
क्या है इस वायरल वीडियो में
वीडियो की शुरूआत एक टाइगर की चहल कदमी से होती है। वह टाइगर नदी के किनारे पर होता है। उसे नदी पार करनी होती है। नदी काफी चौड़ी होती है, लेकिन इससे टाइगर को कोई फर्क नहीं पड़ता।
वह दूर से दौड़ कर भी नहीं आता बल्कि इत्मीनान से नदी के किनारे पर खड़ा होता है और फिर खड़े-खड़े ही छलांग लगाता है और सीधे दूसरे किनारे पर पहुंच जाता है। टाइगर की यह लंबी छलांग सभी के लिए आश्चर्य और कौतूहल का विषय बनी है।
यहां देखें टाइगर की लंबी छलांग का यह वायरल वीडियो…⇓
Tiger effortlessly jumps across the river with a single leap pic.twitter.com/Q0cu9MT7a1
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) November 3, 2024
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com