Tiger Video : टाइगर ने एक ही छलांग में पार कर ली नदी, नजारा देख नहीं होगा यकीन

Tiger Video : टाइगर ने एक ही छलांग में पार कर ली नदी, नजारा देख नहीं होगा यकीन

Tiger Video : जंगल में यदि हाथी और जिराफ जैसे विशालकाय वन्य प्राणियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी प्राणी टाइगर (बाघ) से खासा खौफ खाते हैं। इसकी वजह भी साफ है कि यह एक मांसाहारी प्राणी होता है और अन्य जीवों को मार कर ही वे अपना पेट भरते हैं। पूरे जंगल में टाइगर का दबदबा होता है।

यही नहीं कभी-कभी तो टाइगर अधिक संख्या में हो तो वे हाथी और जिराफ जैसे विशाल आकार के प्राणियों पर भी हमला करने से पीछे नहीं हटते। कई बार तो वे उनका शिकार भी कर डालते हैं। इसी तरह अन्य कई बड़े प्राणी भी उनके निशाने पर कभी-कभी आ जाते हैं।

पहली बार देखी यह क्षमता

टाइगर देखने में भले ही उतने विशाल आकार का न हो, लेकिन उसकी ताकत और क्षमताएं असीमित और इतनी होती है कि उस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। अभी तक टाइगर की ताकत को लेकर हमने कई बातें सुनी होगी, लेकिन इन दिनों उसकी ताकत और क्षमता को दिखाता एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

एक्स पर किया गया है शेयर

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Nature is Amazing (@AMAZlNGNATURE) एकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को कैप्शन दिया गया है- ‘बाघ आसानी से एक ही छलांग में नदी पार कर जाता है।’ यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। अभी तक इसे 90 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक कर चुके हैं वहीं 7908 री-पोस्ट कर चुके हैं। वहीं मजेदार कमेंट्स भी किए जा रहे हैं।

क्या है इस वायरल वीडियो में

वीडियो की शुरूआत एक टाइगर की चहल कदमी से होती है। वह टाइगर नदी के किनारे पर होता है। उसे नदी पार करनी होती है। नदी काफी चौड़ी होती है, लेकिन इससे टाइगर को कोई फर्क नहीं पड़ता।

वह दूर से दौड़ कर भी नहीं आता बल्कि इत्मीनान से नदी के किनारे पर खड़ा होता है और फिर खड़े-खड़े ही छलांग लगाता है और सीधे दूसरे किनारे पर पहुंच जाता है। टाइगर की यह लंबी छलांग सभी के लिए आश्चर्य और कौतूहल का विषय बनी है।

यहां देखें टाइगर की लंबी छलांग का यह वायरल वीडियो…⇓

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment