Dhaai aakhar trailer : अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘ढाई आखर’ का ट्रेलर रिलीज, दिल को छू जाते हैं डॉयलॉग

Dhaai aakhar trailer : अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'ढाई आखर' का ट्रेलर रिलीज, दिल को छू जाते हैं डॉयलॉग

⇓ अनिल बेदाग, मुंबई

Dhaai aakhar trailer : अवॉर्ड विनिंग हिंदी फ़िल्म “ढाई आखर” का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं। दिल को छू लेने वाले संवाद और प्रेम की अगूढ़ संवेदनाओं को ट्रेलर के ज़रिए बहुत ही खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत करता हैं। निर्देशक प्रवीन अरोड़ा की घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील विषय पर बनी ‘ढाई आखर’ एक ऐसी ही फ़िल्म हैं जो एक महिला के अपनी पहचान खोजने की कोशिश में किये गए संघर्ष और प्यार की कोमल भावनाओं को बखूबी बयान करती है।

ट्रेलर की शुरुआत में एक प्रेम पत्र की कुछ बहुत ही खूबसूरत पंक्तियों से होती हैं। तुम्हारा प्यार मेरे लिए एक हवा के ऐसे झोंके की तरह का हैं कलियों के चटकने की आवाज के जैसा। ट्रेलर के कुछ संवाद दिल को छू जाते हैं “क्या है हमारा रिश्ता तो जवाब मिलता हैं क्या रिश्ते का नाम होना जरूरी हैं।” कुछ संवाद दर्द और पीड़ा से भी भरे हैं जैसे “अनचाहे मर्द के साथ शादी करना, उसके साथ सोना और उसके अंश को धारण करना पाप होता हैं।”

Dhaai aakhar trailer : अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'ढाई आखर' का ट्रेलर रिलीज, दिल को छू जाते हैं डॉयलॉग

ट्रेलर के अंत में एक संवाद “जहाँ बंधन होता हैं वहाँ प्यार नहीं होता, और जहाँ प्यार होता हैं वहाँ बंधन नहीं होता। 2 मिनट और 40 सेकंड के इस ट्रेलर में प्यार और मानवीय रिश्ते की कहानी को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से बताता हैं। ट्रेलर में एक शायरी “तुम मुखातिब भी हो और क़रीब भी, तुमको देखें कि तुमसे बात करें” भी याद रह जाता हैं। हिंदी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संवाद लेखक असगर वसाहत ने फ़िल्म के संवाद लिखे हैं। और फ़िल्म के बहुत ही खूबसूरत गीतों को इरशाद कामिल ने लिखा हैं।

पिछले साल इफ्फी गोवा में प्रतिष्ठित पैनोरमा सेक्शन में चयनित निर्देशक प्रवीन अरोड़ा की फ़िल्म ढाई आखर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों की बहुत पसंद किया गया। अब फ़िल्म देश के सिनेमागृहों में 22 नवम्बर को रिलीज होगी। फ़िल्म के रिलीज को आधाकारिक घोषणा सोशल मीडिया पर नए पोस्टर के लांच के साथ की गई।

यहाँ देखें फिल्म का दिल छू लेने वाला ट्रेलर…⇓

हिन्दी के वरिष्ठ लेखक अमरीक सिंह दीप के उपन्यास “तीर्थाटन के बाद” पर आधारित फिल्म ‘ढाई आखर” हर्षिता नाम की एक ऐसी महिला की कहानी है, जो वर्षों तक घरेलू हिंसा और अपमानजनक वैवाहिक जीवन का शिकार रही। वह पत्रों के माध्यम से एक मशहूर लेखक श्रीधर के करीब आती है लेकिन विधवा होने के कारण उनका यह संबंध पुरुष प्रधान समाज परिवार को स्वीकार नहीं होता। यह फिल्म हर्षिता द्वारा अपनी पहचान खोजने की कोशिश में किये गए संघर्ष को बखूबी बयान करती है।

क्या हर्षिता इससे जुड़ी चुनौतियों का सामना कर पाएगी? श्रीधर के साथ उसके रिश्ते के प्रति परिवार की नफरत का अंत क्या होगा? क्या दोनों का प्यार परवान चढ़ेगा? इन सभी सवालों का भावनात्मक जवाब खोजने की कोशिश है फिल्म ‘ढाई आखर’।

हिन्दी और मराठी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी ने फिल्म में ‘हर्षिता’ का लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म और थिएटर के जाने माने अभिनेता हरीश खन्ना और प्रसिद्ध मराठी अभिनेता रोहित कोकाटे ने अहम किरदार निभाए हैं। प्रसिद्ध लेखक असगर वजाहत ने इस फिल्म की पटकथा और संवाद लिखे हैं। फिल्म की शानदार टीम में गीतकार इरशाद कामिल, हिन्दी और बंगाली संगीत निर्देशक अनुपम रॉय और गायिका कविता सेठ शामिल हैं।

अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी ने कहा कि “फ़िल्म ढाई आखर में प्रेम को लेकर समाज के दोहरे रवैये को दिखाया गया हैं ख़ास तौर पर महिलाओं के प्रति हमारे समाज का दोहरा रवैया बहुत तकलीफदेह होता हैं। और ‘ढाई आखर’ इस पीड़ा को साहस के साथ दिखाती हैं। फ़िल्म की केंद्रीय किरदार हर्षिता की प्रेम कहानी से दर्शक इमोशनल कनेक्ट कर पाएंगे।

कबीर कम्यूनिकेशन्स, आकृति प्रोडक्शंस और एस के जैन जमाई के बैनर तले बनी इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित आईएफएफआई (IFFI) में पिछले वर्ष हुआ जिसमें इस फिल्म को दर्शकों, आलोचकों और फिल्म इंडस्ट्री की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। साथ ही फिल्म को चेन्नई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी फ़िल्म की आधिकारिक स्क्रीनिंग की गई थी।

इसके साथ ही फिल्म को चेन्नई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में भी फ़िल्म की आधिकारिक स्क्रीनिंग की गई थी और इसी वर्ष आयोजित कंबोडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में फिल्म को स्पेशल जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन फिल्माई गई हैं फिल्म को प्रेजेंट और रिलीज जे पी अग्रवाल के द्वारा किया जा रहा हैं ‘ढाई आखर’ 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment