Terrible Accident: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा; दो दोस्तों की मौत, एक गंभीर

Terrible Accident: भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे (NH-46) पर नर्मदापुरम जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पथरोटा थानांतर्गत कीरतपुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार 3 दोस्तों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल है।

पथरोटा पुलिस के अनुसार बैतूल निवासी 3 दोस्त कार से अपने दोस्त के जन्मदिन में नर्मदापुरम गए थे। रात में यह तीनों कार से वापस बैतूल आ रहे थे। इसी बीच रात करीब 11 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर कीरतपुर के पास पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

Betul Accident News: दो सड़क हादसे, युवक की मौत, तीन गंभीर घायल, एक का पैर कटा

इटारसी पहुंचे परिजन और परिचित (Terrible Accident)

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान बैतूल निवासी राहुल निरापुरे (31) और संदीप मस्कोले के रूप में हुई है। तीसरा घायल दोस्त बंटी उइके है। उसके सिर और आंख पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बैतूल से बड़ी संख्या में परिजन और परिचित इटारसी पहुंच गए थे।

रिटायर्ड एएएसआई का बेटा है राहुल (Terrible Accident)

एक मृतक राहुल निरापुरे रिटायर्ड एएसआई गोविंद निरापुरे का छोटा बेटा है। बताया जाता है कि गोविंद निरापुरे 6 महीने पहले ही पुलिस मुख्यालय भोपाल से सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं राहुल फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था। (Terrible Accident)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment