Suma Uikey Mann Ki Baat: जज्बा हो तो हमारी माताएं-बहनें भी बिजनेस वुमन बन सकती हैं… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात (PM Modi Mann Ki Baat) में ये बात कहते हुए मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की एक महिला उद्यमी (Balaghat Women) सुमा उईके (Suma Uikey) का विशेष रूप से उल्लेख किया। अब आप सोच रहे होंगे कि सुमा उईके कौन है और उन्होंने क्या उपलब्धि हासिल की, जिसके चलते प्रधानमंत्री ने उनका जिक्र किया? तो आइएं जानते हैं उनके बारे में…
मन की बात में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बताया कि कटंगी विकासखंड के ग्राम भजियापार की रहने वाली सुमा उईके (Women Entrepreneur India) ने कैसे अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और आजीविका मिशन (Aajeevika Mission MP) की मदद से खुद को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ में नाम का जिक्र होने के बाद से सुमा उईके के साथ साथ पूरे बालाघाट में उत्साह का माहौल है।
गृहिणी से बनीं सफल उद्यमी (Suma Uikey Mann Ki Baat)
सुमा उईके कभी सिर्फ अपने घर-गृहस्थी के कामों तक सीमित थीं, लेकिन आजीविका मिशन के कर्मियों से मिले मार्गदर्शन से उन्हें स्व-सहायता समूह (Self Help Group) का महत्व पता चला। इसके बाद उन्होंने आस-पास की महिलाओं को संगठित कर आदिवासी आजीविका विकास स्व-सहायता समूह का गठन किया, जिसकी वह अध्यक्ष बनीं।

मशरूम उत्पादन और पशुपालन प्रशिक्षण (Suma Uikey Mann Ki Baat)
समूह के माध्यम से उन्होंने आर-सेटी (RSETI) से ऑर्गेनिक मशरूम उत्पादन (Mushroom Farming) और CTC से पशुपालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वर्ष 2021 में उन्होंने 2000 रुपये की ऋण सहायता से मशरूम उत्पादन की शुरुआत की। हालांकि लॉकडाउन के कारण यह कार्य बाधित हुआ, लेकिन सुमा दीदी ने हार नहीं मानी।
दीदी केंटीन से थर्मल थैरेपी तक (Suma Uikey Mann Ki Baat)
वर्ष 2022 में उन्हें जनपद पंचायत कटंगी परिसर में दीदी केंटीन (Didi Canteen) संचालन का अवसर मिला, जिससे उनकी मासिक आय लगभग 8000 रुपये होने लगी। यहां उन्होंने अपने समूह की ही एक अन्य महिला को भी रोजगार दिलाया। बाद में, थर्मल थैरेपी के क्षेत्र में उन्होंने प्रशिक्षण लेकर नया व्यवसाय प्रारंभ किया।

मासिक 11000 की अतिरिक्त आय (Suma Uikey Mann Ki Baat)
आजीविका मिशन से जुड़ी होने के कारण उन्हें मुद्रा योजना के अंतर्गत बैंक से 6 लाख रुपये का ऋण प्राप्त हुआ, जिससे उन्होंने थर्मल थैरेपी सेंटर (Thermal Therapy) की स्थापना की इससे उन्हें मासिक 11000 रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त होने लगी और एक अन्य युवती को भी रोजगार मिला।
अन्य महिलाओं को भी कर रहीं प्रेरित (Suma Uikey Mann Ki Baat)
मशरूम उत्पादन, दीदी केंटीन और थर्मल थैरेपी सेंटर जैसे विभिन्न उपक्रमों से जुड़कर सुमा दीदी की मासिक आय अब 19,000 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं, उनके परिवार की कुल मासिक आय लगभग 32,000 रुपये हो गई है।
मिशन की सशक्त प्रतिनिधि (Suma Uikey Mann Ki Baat)
सुमा दीदी आज ग्राम स्तर पर आजीविका मिशन की सशक्त प्रतिनिधि (Women Empowerment) के रूप में काम कर रही हैं और अन्य महिलाओं को समूह से जुड़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात (Suma Uikey Mann Ki Baat)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ में उनके कार्यों की सराहना किया जाना, न केवल सुमा दीदी के लिए बल्कि पूरे बालाघाट और प्रदेशभर के लिए गौरव की बात है। सुमा उईके अब उन हजारों महिलाओं की प्रतीक बन गई हैं जो सीमित संसाधनों के बावजूद सपने देखती हैं और उन्हें साकार भी करती हैं। (Suma Uikey Mann Ki Baat)
इस खबर को लेकर पूछे जा सकने वाले सवाल और उनके जवाब (Suma Uikey Mann Ki Baat)
❓ सुमा उईके कौन हैं और उन्हें प्रधानमंत्री ने क्यों सराहा?
सुमा उईके मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की एक महिला उद्यमी हैं। उन्होंने मशरूम उत्पादन, दीदी कैंटीन और थर्मल थैरेपी सेंटर जैसे कामों के जरिए आत्मनिर्भरता हासिल की और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित किया। इसी कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में उनका उल्लेख किया।
❓ सुमा उईके ने कौन-कौन से व्यवसाय शुरू किए हैं?
उन्होंने तीन प्रमुख व्यवसाय शुरू किए:
- ऑर्गेनिक मशरूम उत्पादन
- दीदी कैंटीन
- थर्मल थैरेपी सेंटर
❓ क्या सुमा उईके को किसी सरकारी योजना से सहायता मिली?
हाँ, उन्हें आजीविका मिशन, मुद्रा योजना, और आर-सेटी प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रमों से मार्गदर्शन और ऋण सहायता मिली, जिससे वे व्यवसाय शुरू कर सकीं।
❓ सुमा उईके की मासिक आय कितनी है?
उनकी कुल मासिक आय अब करीब ₹19,000 से ₹32,000 तक पहुंच चुकी है, जो विभिन्न व्यवसायों से प्राप्त होती है। (Suma Uikey Mann Ki Baat)
❓ अन्य महिलाएं भी इस तरह आत्मनिर्भर कैसे बन सकती हैं?
महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुड़कर, स्थानीय प्रशिक्षण प्राप्त करके और सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने छोटे व्यवसाय शुरू कर सकती हैं, जैसे कि सुमा उईके ने किया। (Suma Uikey Mann Ki Baat)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com