Cobra Viral Video: घर में घुस आया खूंखार कोबरा, तेवर देख छूटे लोगों के पसीने

Cobra Viral Video: बारिश शुरू होने के बाद जहरीले सांपों के घरों में घुस आने की घटनाएं बढ़ गई हैं। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में (Betul Snake News) रोजाना ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी बिटियां बोरगांव गांव में एक घर में विशाल आकार का खूंखार कोबरा सांप घुस (Snake Enters House) आया था। उसके तीखे तेवरों को देख लोगों की हालत खराब हो गई। उसका वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि बारिश का पानी बिलों में घुस जाने से सांप सहित अन्य जीव सुरक्षित जगह की तलाश (Monsoon Wildlife Alert) में निकल जाते हैं। इस दौरान वे लोगों के घरों में पहुंच जाते हैं। यही कारण है कि बारिश में लोगों को ज्यादा सावधानी रखने की जरुरत होती है। एक थोड़ी सी असावधानी जानलेवा भी साबित हो सकती है।

खेत के मकान में पहुंचा कोबरा (Cobra Viral Video)

सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा (मोबाइल नंबर 8463820941) (Sarp Mitra Betul) ने बताया कि शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि ग्राम बिटिया बोरगांव में आयुष धोटे के मकान में एक बड़ा सांप (Dangerous Cobra) है। सूचना मिलने पर वे पहुंचे तो देखा कि यह सांप दरवाजे के बगल में दीवार के बीच में डेरा जमाए हुए है।

मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू (Cobra Viral Video)

उसको बाहर निकाल कर रेस्क्यू (Cobra Rescue) करने के लिए बड़ी मशक्कत करना पड़ा। वह बार-बार फुफकार रहा था। बाहर आने पर पाया कि वह करीब 5 फीट लंबा विशाल आकार का कोबरा सांप है। उसके तीखे तेवर देखते ही बनते थे। वह बार-बार डंसने की कोशिश कर रहा था। उसका रेस्क्यू किए जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

बारिश में बरतें यह सावधानी (Cobra Viral Video)

सर्प मित्र विशाल बताते हैं कि बारिश (Snake in Rainy Season) में सभी खासी सावधानी बरतना जरुरी है। घर में अंधेरे स्थानों पर बिना रोशनी किए न जाएं या कुछ लेने के लिए हाथ न डाले। खेतों में भी जाने पर मोटे जूते आदि पहन कर ही जाएं। यदि कहीं सांप हो तो खुद भगाने का प्रयास न करें बल्कि सर्प मित्र को सूचना देकर बुलाएं।

यहां देखें कोबरा के रेस्क्यू (Snake Rescue Video) का वीडियो… (Cobra Viral Video)

FAQ सेक्शन:


बारिश में सांप घरों में क्यों आ जाते हैं?

बारिश के दौरान उनके बिलों में पानी भर जाता है, जिससे वे सुरक्षित स्थान की तलाश में निकलते हैं और अक्सर घरों या गोदामों में शरण लेते हैं।


घर में सांप घुस जाए तो क्या करें?

सांप को खुद हटाने की कोशिश न करें। नजदीकी सर्प मित्र या वन विभाग को तुरंत सूचना दें। घर के दरवाज़े-खिड़कियाँ बंद रखें और दूर से निगरानी करें।


कोबरा सांप कितना खतरनाक होता है?

कोबरा ज़हर वाला सांप होता है। इसकी एक डंस जानलेवा हो सकती है। इसका इलाज केवल तुरंत एंटी वेनम देकर ही किया जा सकता है।


बारिश के दिनों में सांप से कैसे बचाव करें?

  • अंधेरे कोनों में बिना देखे हाथ न डालें
  • मोटे जूते पहनें
  • घर के आसपास साफ-सफाई रखें
  • खुले दरवाज़े/रोशनदानों को बंद रखें
  • बच्चों को ज़मीन पर खेलने से रोकें (Cobra Viral Video)

सर्प मित्र से कैसे संपर्क करें?

आपके क्षेत्र के सर्प मित्र को गूगल या सोशल मीडिया से खोज सकते हैं। इस खबर में उल्लेखित सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा का नंबर है: 8463820941 (Cobra Viral Video)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment