Cobra Rescue from Bike: बैतूल। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में विषैले जीव-जंतु भी सुरक्षित आश्रय की तलाश में घरों सहित अन्य स्थानों में चले आते हैं। लोगों के बीच वे खुद भी सुरक्षित रहना चाहते हैं। यही कारण है कि वे ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जहां पर उन्हें लोग नजर न आए।
सांपों का घरों में आ जाना भी बारिश के मौसम में आम बात हो जाती है। सांप भी खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं। यही कारण है कि वे कभी-कभी ऐसी जगह पर पहुंच जाते हैं जहां पर किसी की नजर तो नहीं जाती, लेकिन वे बड़ा खतरा लोगों के लिए बन सकते हैं। कई बार वे बाइक, स्कूटी और वाहनों में भी अंधेरे स्थानों पर जाकर छिप जाते हैं।

बैतूल में आया मामला सामने (Cobra Rescue from Bike)
ऐसे ही एक मामले में मध्यप्रदेश के बैतूल में एक बाइक के मॉस्क में एक खतरनाक कोबरा सांप छिप कर बैठा था। अच्छी बात यह रही कि परिवार के लोगों ने उसकी फुफकार की आवाज सुन ली और तुरंत ही सर्प मित्र को बुलवा लिया। सर्प मित्र ने मौके पर पहुंच कर उस कोबरा सांप का रेस्क्यू किया।
फुफकार सुनने पर हुआ अंदेशा (Cobra Rescue from Bike)
सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बैतूल के रामनगर में रहने वाले गोपाल बर्डे की पल्सर मोटर साइकिल के मॉस्क में से फुफकार की आवाज आ रही थी। आवाज सुनते ही उन्हें अंदर सांप के होने का अंदेशा हुआ। इस पर उन्होंने उन्हें (सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा) को सूचित किया।

हो सकती थी कोई बड़ी घटना (Cobra Rescue from Bike)
सूचना मिलते ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और मॉस्क खोलकर सांप का रेस्क्यू किया। सर्प मित्र विशाल ने बताया कि यदि सांप वहीं रहता और अगले दिन बाइक का उपयोग अनजाने में कर लिया जाता तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। इसलिए बारिश में सावधानी रखना बेहद जरुरी है।
यहां देखें कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो… (Cobra Rescue from Bike)
वाहन स्टार्ट करने से पहले सावधानी जरूरी (Cobra Rescue from Bike)
बारिश के मौसम में दोपहिया और चार पहिया वाहनों को स्टार्ट करने से पहले एक बार उन्हें ध्यान से जांच लेना चाहिए। खासकर टायर, सीट और इंजन के आसपास। सांप या अन्य जीव-जंतु इन जगहों में छिप सकते हैं और खतरा बन सकते हैं।
बच्चों को रखें वाहनों से दूर (Cobra Rescue from Bike)
बच्चे अक्सर खेल-खेल में वाहनों के आसपास घूमते हैं या झांकते हैं। उन्हें इस मौसम में वाहन के मॉस्क, बोनट या सीट कवर जैसी जगहों में देखने या हाथ डालने से रोकें।
मोबाइल में नंबर रखें सेव (Cobra Rescue from Bike)
अपने स्थानीय सर्प मित्र या वन विभाग के नंबर हमेशा मोबाइल में सेव रखें, ताकि आपात स्थिति में तुरंत विशेषज्ञों की मदद ली जा सके। स्वयं रेस्क्यू करने की कोशिश न करें।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com