Sports News : देवास में हुई स्टेट चैंपियनशिप में बैतूल के प्रथम भार्गव ने जीता गोल्ड मेडल
Sports News : मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में मेक्रोविजन एकेडमी में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत प्रथम भार्गव ने सीबीएसई क्लस्टर-12 एथलेटिक चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है। यह उपलब्धि अपने नाम कर प्रथम ने स्कूल सहित बैतूल जिले का नाम भी रोशन कर दिया है।
डिस्कस थ्रो में भी सिल्वर मेडल जीतकर किया जिले का नाम रोशन, बीते साल भी जीता था शॉट पुट में गोल्ड मेडल
Sports News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में मेक्रोविजन एकेडमी में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत प्रथम भार्गव ने सीबीएसई क्लस्टर-12 एथलेटिक चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है। यह उपलब्धि अपने नाम कर प्रथम ने स्कूल सहित बैतूल जिले का नाम भी रोशन कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम को पिछले वर्ष भी भोपाल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर की राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में शॉट पुट में गोल्ड मेडल मिला था। प्रथम भार्गव की इस उपलब्धि पर उन्हें स्कूल परिवार सहित परिजनों, ईष्टमित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
देवास में हुई चैम्पियनशिप
सीबीएसई क्लस्टर-12 एथलेटिक चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन देवास में सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में 13 से 17 सितम्बर तक किया गया था। जिसमें प्रदेश के सीबीएसई स्कूलों के लगभग 1100 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विधाओं में भाग लिया था।
राज्य स्तरीय इस आयोजन का समापन 17 सितम्बर को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। अब नेशनल एथलेटिक चैम्पियनशिप उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अक्टूबर माह में होगी।
प्रथम ने जीता एक गोल्ड-एक सिल्वर
बुरहानपुर के मेक्रोविजन एकेडमी में 12 वीं (कामर्स) के छात्र प्रथम भार्गव ने सीबीएसई क्लस्टर-12 की अंडर 19 आयु वर्ग के लिए आयोजित शॉट पुट प्रतियोगिता में जहां राज्य स्तर पर बेहरतीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता है वहीं डिस्कस थ्रो में प्रथम ने अंडर -19 में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल भी अपने नाम कर लिया है।
सीबीएसई के ऑब्जर्वर ने किया सम्मानित
प्रथम को सीबीएसई के ऑब्जर्वर ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रथम ने गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतने का श्रेय अपने कोच एवं एमवीए के स्पोर्ट्स टीचर शिरीष धामने की ट्रेनिंग और मार्गदर्शन को दिया है।
स्कूल के साथ बैतूल का भी किया नाम रोशन
प्रथम भार्गव बैतूल से प्रकाशित दैनिक राष्ट्रीय जनादेश के संपादक मयूर भार्गव एवं श्रीमती रश्मि भार्गव के बड़े सुपुत्र हैं। उन्होंने बुरहानुपर मेक्रोविजन स्कूल के साथ-साथ बैतूल का नाम भी रोशन कर दिया है।
उनकी इस उपलब्धि पर भार्गव परिवार के ईष्टमित्रों, सामाजिक बंधुओं, गणमान्य नागरिकों, राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, पत्रकारों, व्यापारियों एवं मेक्रोविजन बुरहानपुर के समस्त स्टाफ ने बधाई दी है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com