Sonam Raghuvanshi: इंदौर से 1000 किमी दूर गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी, जानें इस सफर के हर राज

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की मेघालय के शिलॉन्ग में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मेघालय पुलिस ने राजा की नवविवाहित पत्नी समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है। पूछताछ में ही यह खुलासा हुआ कि राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी पहले इंदौर आई थी। इसके बाद वह यूपी के गाजीपुर गई थी।

अब सवाल यही उठता है कि सोनम रघुवंशी आखिर गाजीपुर क्यों गई थी। दूसरी बात इंदौर से गाजीपुर लगभग 1000 किलोमीटर दूर है। ऐसे में वह इंदौर से गाजीपुर तक कैसे पहुंची। यही जानने के लिए मेघालय पुलिस की एमपी में मौजूद टीम ने उस टैक्सी ड्राइवर पीयूष से भी पूछताछ की, जिसने उसे गाजीपुर तक पहुंचाया था।

Honeymoon Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में 'मिस्ट्री गर्ल' की एंट्री, मामला हुआ अब और पेचीदा

पूरे सफर में बार-बार करती रही मैसेज (Sonam Raghuvanshi)

टैक्सी ड्राइवर पीयूष ने पुलिस को बताया कि सोनम उसकी टैक्सी से ही इंदौर से गाजीपुर तक गई थी। सोनम ने इस सफर के दौरान बुर्का पहन रखा था। पूरी यात्रा के दौरान वह लगातार किसी के संपर्क में थी। सफर के दौरान सोनम बार-बार मोबाइल पर मैसेज करती रही। यही नहीं, चार बार कार से उतरकर उसने किसी से कॉल पर बात भी की। उसे पूरे रास्ते भर कोई डायरेक्शन देते रहा।

ड्राइवर को दिए गए थे 30 हजार रुपये (Sonam Raghuvanshi)

पीयूष के अनुसार उसे सोनम को गाजीपुर छोड़ने के लिए राज कुशवाह ने 30 हजार रुपये दिए थे। 7-8 जून की रात इंदौर के देवास नाका क्षेत्र में एक किराए के फ्लैट से उसने सोनम को पिकअप किया। रास्ते में सोनम ने कुछ खाया भी नहीं। पूरे सफर के दौरान वह बेहद शांत थी। गाजीपुर पहुंचने के पहले सोनम के पास एक कॉल आया, जिसके बाद उसने बायपास के पास गाड़ी रूकवाई और वह वहीं उतर गई।

कहीं नेपाल जाने का प्लान तो नहीं था (Sonam Raghuvanshi)

दूसरी ओर सोनम के गाजीपुर जाने का उद्देश्य भी अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मेघालय पुलिस ने भी अभी यह क्लियर नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वहां से नेपाल जाने वाली थी। वहां से नेपाल पास ही है। फिर मामला ठंडा पड़ने पर राज कुशवाहा भी नेपाल पहुंच जाता। हालांकि उसके पहले ही मेघालय पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा, जिसके चलते सोनम को भी सरेंडर करना पड़ा।

राजा रघुवंशी की हत्या का पूरा घटनाक्रम (Sonam Raghuvanshi)

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए असम और मेघालय रवाना हुए थे। 23 मई को सोनम ने राजा के लापता होने की सूचना दी। इसके बाद 2 जून को राजा का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित सोहरा के वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ था।

राजा की हत्या के आरोप में मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और राज के 3 दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया है। (Sonam Raghuvanshi)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment