Salman Khan : साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्मों के जरिए इंडियन सिनेमा को एक नई दिशा दी है। प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने कई टॉप एक्टर्स के साथ काफी बड़ी हिट फिल्में दी हैं। उनकी सबसे सफल पार्टनरशिप में से एक सलमान खान के साथ हैं। जिनके साथ मिलकर उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्में बनाई हैं।
ऐसे में अब, लगभग दस साल बाद, यह जोड़ी फिल्म सिकंदर के जरिए फिर से साथ आई है, और हर कोई इसके लिए उत्साहित है। लेकिन इससे भी बड़ी खबर यह है कि साजिद नाडियाडवाला ने किक 2 के लिए एक फोटोशूट की एक झलक शेयर की है, जिसे देखकर फैंस सरप्राइस हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सलमान खान की एक बेहतरीन तस्वीर के साथ किक 2 का ऐलान किया है। पोस्ट में एक खास कैप्शन भी लिखा है:
“यह एक शानदार किक 2 फोटो शूट था सिकंदरज्.!!!
फ्रॉम ग्रैंड??
साजिद नाडियाडवाला”
Instagram पर यह पोस्ट देखें
साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ने 2014 में किक के साथ धूम मचाई, जो साजिद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। किक एक बड़ी हिट साबित हुई, दर्शकों ने इसे खूब सराहा, और यह सलमान खान की पहली 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी, जिससे यह 2014 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनकर सामने आई।
- Read Also : Akshara Singh Video : अक्षरा सिंह और खेसारी का यह गाना आज भी लगा रहा ‘आग’
- Read Also : Akshara Singh Video : अक्षरा सिंह का गरबा स्पेशल ‘चांद की चकोरी’ सॉन्ग मचा रहा धूम
- Read Also : Vande Bharat Exp : वंदे भारत से 578 किमी का सफर 7.15 घंटे में, किराया बस से कम
अब एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है क्योंकि साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान किक 2 के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा, वो ईद 2025 पर भी धमाका करने वाले हैं सिकंदर के साथ, जो साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही है और एआर मुरुगडोस इसे डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें सलमान खान लीड रोल में होंगे।
- Read Also : Anjali Arora Video : ‘मोरनी सी चाल’ के साथ आलीशान घर दिखा गई अंजलि अरोरा
- Read Also : GK Quize : दिन में सोती, रात में रोती, जितना रोती, उतना खोती… बताओं मैं कौन
- Read Also : Big Action Betul : दो सचिवों की सेवा समाप्त, 18 की वेतन वृद्धि रोकी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com