Rahul Gandhi : रायबरेली। कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं. पार्टी ने इसका ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है। लंबे समय से इन सीटों को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। केएल शर्मा गांधी परिवार के करीबी बताए जाते हैं। वह सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि हैं।
राहुल गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान सोनियां गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गाधी समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल रहे।