Power Cut Betul: बैतूल। बिजली कंपनी द्वारा 18 मई को क्रमश: 11 केव्ही फीडर गंज एवं कालापाठा फीडर जेएच कॉलेज चौक पर डीपी शिफ्टिंग कार्य एवं मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। इसके चलते हमलापुर उपकेंद्र के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
मेंटेनेंस कार्य के चलते रविवार को प्रात: 12 से दोपहर 2 बजे तक 33/11 केव्ही हमलापुर उपकेंद्र के गंज फीडर में आबकारी के पास, दिलबहार चौक, मैकेनिक चौक, बीजेपी कार्यालय भवन के पास, गुरुद्वारा रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गंज हाथी नाला वाला क्षेत्र, बीएसएनएल के पास, पुलिस कॉलोनी आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

इन क्षेत्रों में 9 से 2 बजे तक कटौती (Power Cut Betul)
इसी प्रकार रविवार को प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक 33/11 केव्ही हमलापुर उपकेंद्र में कालापाठा फीडर के लोहिया वार्ड, चुन्नी ढाना, राजेंद्र वार्ड, सिविल लाइन, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन संभव (Power Cut Betul)
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन-1के प्रबंधक ने बताया कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
- Read Also: Betul News Today: बोलेरो समेत गिरफ्तार जंगली सुअरों के तस्कर, महाराष्ट्र से ले जा रहे थे दमुआ
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष-2025 के लिए आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ है। (Power Cut Betul)
इन क्षेत्रों में प्रदर्शन के लिए मिलेगा पुरुस्कार
इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी ने बताया कि यह पुरस्कार प्रति वर्ष बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर्यावरण तथा कला और संस्कृति के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है। 05 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी बच्चा (31 जुलाई 2025 तक) जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है पुरस्कार के लिये पात्र है। (Power Cut Betul)
नामांकन/आवेदन केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल से
नामांकन/आवेदन केवल राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in के माध्यम से प्राप्त किए जायेंगे। पुरस्कारों के लिए स्व-नामांकन और सिफारिशों, दोनों पर विचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर उपलब्ध है। (Power Cut Betul)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com