Post Office FD Scheme: पोस्ट ऑफिस की तरफ से कई योजनाओं का संचालन होता है, जो आपके कमाएं हुए पैसों को सुरक्षित रखता है। आज आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आप 1 लाख रूपए निवेश करते है तो आपको उसका डेढ़ गुणा रिटर्न प्राप्त होता हैं। पोस्ट ऑफिस की एफडी स्किम में अब आप 1000 रूपये से निवेश शुरू कर पाएंगे। इसमें आप चाहे तो लाखों रूपये 1 से 5 साल की अवधि के लिए जमा कर सकते हैं, क्योंकि आरबीआई गाइडलाइंस के मुताबिक आप जितना चाहे पैसे जमा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की एफडी में आपको 80C के तहत टैक्स छूट का भी प्रावधान दिया गया हैं, इसके अलावे पोस्ट ऑफिस बैंक में निवेश करना सुरक्षित भी हैं। पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम सुरक्षित इनवेस्टमेंट के अलावा गारंटीड रिटर्न देने के मामले में सबसे बेस्ट है। तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम बेहतरीन साबित होगी।
- यह भी पढ़ें: Side Mirror Fixing Jugaad: साइड मिरर टूटने पर शख्स ने चुटकियों में किया ठीक, नया शीशा देख रह जाएंगे हैरान….
1 लाख जमा करें मिलेंगे इतने रूपये (Post Office FD Scheme)
अगर आप पोस्ट ऑफिस के एफडी स्कीम में 5 साल के लिए 1 लाख रूपये जमा करते हैं, तो आपको 7.5% के दर से ब्याज मिलेगा। इस लिहाज से 1 लाख रूपये जमा पर 5 साल के बाद कुल ब्याज 44,995 रूपये मिलेंगे, मैच्योरिटी वाल्यू कुल जमा किया हुआ 1 लाख और ब्याज 44,995 रूपये मिलाकर टोटल 1,44,995 रूपये मिलेंगे। इसके तहत से कैलकुलेशन देखें तो 1 लाख पर कुल ब्याज से प्रॉफ़िट 44,995 रूपये हो जाएगा, हलाकी अगर आप 2 लाख जमा करते हैं। तो आपको 2 लाख रूपये पर टोटल ब्याज 89,990 रूपये बनेंगे, इसी क्रम में 3 लाख पर ब्याज 1,34,984 रूपये, 4 लाख पर 1,79,979 रूपये ब्याज मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस FD में मिलेगी ये सुविधा (Post Office FD Scheme)
RBI गाइडलाइंस के मुताबिक कोई भी भारतीय नागरिक एक से अधिक यानि की अनलिमिटेड पोस्ट ऑफिस FD अकाउंट खोलकर निवेश कर सकता हैं। 5 साल की अवधि के लिए 1 लाख जमा करते हैं या आपकी मर्जी आप जितना भी जमा करते हैं और 5 साल पूरा होने के पूर्व अकाउंट बंद करना चाहते हैं, तो कर पाएंगे।
अगर आप 1000 रूपये भी 5 साल के लिए जमा कर सकते हैं, 50 हजार भी निवेश किया जा सकता हैं और तो और लाखों, करोड़ों रूपये से अधिक भी जमा कर सकते हैं। हलाकी ध्यान रहे 1 साल, 2 साल और 3 साल की अवधि पर जमा करते हैं तो अकाउंट मैच्योरिटी से पहले बंद करने की अनुमति नहीं हैं। जबकि 5 साल के लिए जमा करते हैं, तो 5 साल से पहले बंद कर सकते हैं, पैसे आपको मिल जाएंगे हलाकी थोड़े से ब्याज कम मिलेंगे।
- यह भी पढ़ें: Health Benefit : औषधीय गुणों से भरपूर है ये पौधा, दर्जनभर बीमारियों को करता है जड़ से अलग…
ऐसे खोले पोस्ट ऑफिस FD अकाउंट (Post Office FD Scheme)
- नजदीकी डाकघर बैंक में विजिट करना होगा।
- आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर और आवश्यक पड़ने पर पैन कार्ड को अवश्य लेकर जाएं।
- पोस्ट ऑफिस बैंक के कर्मचारियों से संपर्क करें और एफडी अकाउंट ओपन करवाएं।
- ध्यान रहे आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए जितना मर्जी पैसे जमा कर सकते हैं।
ये लोग खोल पाएंगे एफडी अकाउंट (Post Office FD Scheme)
- 10 साल का नाबालिक बच्चा
- वरिष्ठ नागरिक
- सामान्य नागरिक
- विकृत मस्तिष्क वाले व्यक्ति
- महिला
- 10 साल का नाबालिक बच्चा बालक हो या बालिका अकाउंट खुलेगा।
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion : चतुर दिमाग है तो 10 सेकंड में खोजे तस्वीर में छिपा छाता, करें चैलेंज पूरा…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇