यूटिलिटी अपडेट

Post Office FD Scheme: शानदार स्कीम, बंपर ब्याज के साथ जीरो टैक्स, कोई रिस्क भी नहीं, जब चाहे निकाल सकते है पैसे

Post Office Saving Schemes, Post Office FD Scheme, Post Office FD Interest Rates 2023, Post Office Investment, Saving Schemes, Interest Rates, Post Office Schemes latest Interest Rates in India for 2023,

Post Office FD Scheme: शानदार स्कीम, बंपर ब्याज के साथ जीरो टैक्स, कोई रिस्क भी नहीं, जब चाहे निकाल सकते है पैसे
Post Office FD Scheme, Post Office FD Plan Calculator: पोस्ट ऑफिस में निवेश आज भी सबसे सुरक्षित निवेश में से एक माना जाता हैं। देश के निम्न और मध्यमवर्गीय लोग अपना अधिकांश पैसा पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं। क्योंकि यहां अच्छा ब्याज तो मिलता है, साथ ही रिस्क भी सबसे कम होता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि ये सरकार के अधीन हैं। पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम है, जिसमें पैसा जमा करने पर आपको जीरो रिस्क के साथ बंपर ब्याज मिलता है और आपको रिटर्न पर कोई टैक्स भी देना नहीं पड़ता। इस स्कीम में आप जब चाहे तब पैसा भी निकाल सकते है। इस पैसे पर भी आपको ब्याज मिलता है।

ये स्कीम है सबसे पापुलर

पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम (Post Office FD Scheme) काफी पॉपुलर है। ये स्कीम लोगों को ज्यादा से ज्यादा ब्याज देती है। पोस्ट ऑफिस डिपॉजिट में 1000, 2000, 3000 या 5000 निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप बिना रिस्क के अपना पैसा निवेश करना चाहते है तो ये स्कीम आपके लिए सबसे अच्छी हैं। यहां आप 5 साल की टाइम डिपोजिट स्कीम (Post Office 5 year TD scheme) में आराम से एक साथ पैसा जमा कर सकते हैं।

सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें

जानकारी के लिए बता दें हाल ही में केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2023 से पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इस समय 1 साल से लेकर 5 साल तक की FD पर नई ब्याज दरें लागू हो गई है।

Post Office FD Scheme में कौन खोल सकते हैं खाता

Post Office की इस स्कीम के तहत देश का कोई बालिग पोस्ट ऑफिस जाकर FD खाता खोल सकता है। इस खाते को 2 या 3 लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट ओपन करा सकते हैं। अगर आप किसी बच्चे के नाम से खाता खुलवाते हैं तो उसके लिए उसके माता पिता या अभिभावक की तरफ से पोस्ट ऑफिस स्कीम में खाता ओपन करा सकते हैं। वहीं 10 साल से ज्यादा की आयु का कोई बच्चा इसमें खाता खोल निवेश कर सकता है। वहीं बता दें पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में खाता खोलकर कम से कम 1000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। वहीं मैक्सिमम जमा की कोई सीमा नहीं है।

Post Office FD Scheme की खासियत

Post Office FD Scheme की खासियत की बात करें तो इस खाते को आप बीच में ही बंद कर पैसे निकाल सकते हैं। जैसे कि आज आपने खाता ओपन किया इसके 6 महीने के बाद आप खाता बंद कर सकते हैं। इसके साथ ही 6 महीने से 1 साल के बीच में खाता बंद होने पर सेविंग अकाउंट के मुताबिक 4 फीसदी ब्याज दिया जाएगा। यदि आप 1 साल के बाद मैच्योरिटी से पहले खाता बंद करते हैं तो इसमें 2 फीसदी कम ब्याज मिलता है। इसके साथ इनकम टैक्स अधिनियम 80सी के तहत 1.50 लाख तक की एफजी पर टैक्स छूट मिलती है। इसमें दी गई छूट सारे निवेशों और खर्चों को मिलाकर टैक्स छूट मिलती है। पोस्ट ऑफिस के मुताबिक इस खाते को मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button