नई दिल्ली: PM Modi Condoles Kawardha Laborer Accident प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदुर पुलिस थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास 18 मजदूरों की मौत के बाद शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। एक पिकअप ट्रक खाई में गिर गया।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सड़क दुर्घटना बेहद दर्दनाक है। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं।”
उन्होंने कहा, “इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद करने में लगा हुआ है।”
तेंदूपत्ता एकत्र कर पिकअप से लौट रहे करीब 25 मजदूर खाई में गिर गए। ताजा अपडेट में कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि कवर्धा इलाके के पास एक पिकअप वाहन पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
इससे पहले कवर्धा एसपी ने कहा था कि 15 लोगों की जान चली गई है, जिनमें 14 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।
घटना के बाद, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पहले संवेदना व्यक्त की थी और पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया था।
- Also Read : Mumbai Lok Sabha Elections 2024 : बॉलीवुड के इन सितारों ने डाला वोट, आम जनता को किया वोट डालने के लिए जागरूक
”कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 15 लोगों की मौत की खबर बेहद दर्दनाक है. मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है.” इसके साथ ही मैं विजय शर्मा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने में लगा हुआ है।
- Also Read : Kawardha Labourers Death Incident : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पिकअप खाई में गिरी, 15 मजदूरों की मौत
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को अविलंब मुआवजा दिया जाए.
“पंडरिया से तेंदू पत्ता तोड़कर लौट रहे 15 श्रमिकों की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु की खबर विचलित करने वाली है। सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि, इस दुर्घटना में कुछ श्रमिकों के घायल होने की भी सूचना है, प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था करें, मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से अविलंब मुआवजा दिया जाये।’
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com