PM Kusum Yojana Phase 2: पीएम कुसुम योजना: किसानों को दूसरे चरण के पीपीए मिलना शुरू, बिजली बिल की टेंशन खत्म

PM Kusum Yojana Phase 2: भोपाल स्थित एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और नवीन व नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने योजना के घटक ‘ए’ के अंतर्गत दूसरे चरण में 500 मेगावाट क्षमता के लिए तैयार किए गए पॉवर परचेस एग्रीमेंट (पीपीए) को हितग्राहियों के बीच वितरित करने की प्रक्रिया शुरू की।

ऊर्जा मंत्री ने की कार्यप्रणाली की सराहना

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस अवसर पर पॉवर मैनेजमेंट कंपनी और गैर पारंपरिक ऊर्जा कार्यालय की सराहना की। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के 500 मेगावाट क्षमता वाले पीपीए का समयबद्ध और प्रभावी निष्पादन टीम की कुशल कार्यप्रणाली को दर्शाता है।

मंत्री ने कहा कि पीएम-कुसुम योजना न केवल किसानों की आय में वृद्धि करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना की लगातार निगरानी की जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

PM Kusum Yojana Phase 2: पीएम कुसुम योजना: किसानों को दूसरे चरण के पीपीए मिलना शुरू, बिजली बिल की टेंशन खत्म

1790 मेगावाट के सौर संयंत्र की योजना

मध्यप्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने और ऊर्जा आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा और उत्थान महाअभियान (पीएम-कुसुम) योजना लागू की गई है। इसके तहत भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने राज्य में कुल 1790 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की अनुमति दी है। इससे न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ ऊर्जा मिलेगी बल्कि किसानों को अपनी भूमि से अतिरिक्त आय प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा।

पहले चरण में पूरे 500 मेगावाट के समझौते

इस योजना के पहले चरण में 500 मेगावाट क्षमता के पॉवर परचेस एग्रीमेंट पहले ही किए जा चुके हैं और इन्हें लाभार्थियों को वितरित किया गया है। यह चरण राज्य में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है।

PM Kusum Yojana Phase 2: पीएम कुसुम योजना: किसानों को दूसरे चरण के पीपीए मिलना शुरू, बिजली बिल की टेंशन खत्म
PM Kusum Yojana Phase 2: पीएम कुसुम योजना: किसानों को दूसरे चरण के पीपीए मिलना शुरू, बिजली बिल की टेंशन खत्म

दूसरे चरण के पीपीए का वितरण शुरू

अब योजना के दूसरे चरण में भी 500 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्रों के लिए समझौते किए जा रहे हैं। इन पीपीए के तहत किसानों को अपनी भूमि पर सौर संयंत्र लगाने और उससे उत्पादित बिजली को वितरण कंपनियों को बेचने का अवसर मिलेगा।

समय पर पूरी करें सभी प्रक्रियाएं

मंत्री तोमर ने कहा कि यह योजना किसानों को सशक्त बनाने के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा में भी योगदान देगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी और समय पर पूरी की जाएं, ताकि इसका लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंचे।

यह अधिकारी रहे कार्यक्रम में मौजूद

इस मौके पर ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई, एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल, मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक अमनवीर सिंह बैंस सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक राकेश ठुकराल, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक गुरदीप सिंह खनूजा और महाप्रबंधक रजनीश रेजा सहित अन्य अभियंता भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment