Pension Sakhi Scheme: देश भर की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए अनेक योजनाएं भी चला रही हैं। कुछ समय पहले ही सरकार ने LIC बीमा सखी योजना शुरू की थी। इसी कड़ी में महिलाओं के लिए जल्द ही एक और स्कीम शुरू की जा रही है। इसमें भी महिलाएं हर महीने अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकती हैं। यह स्कीम है पेंशन सखी योजना।
गौरतलब है कि 9 दिसंबर 2024 को LIC बीमा सखी योजना लॉन्च की गई थी। इस योजना को महिलाओं ने खासा पसंद किया। कुछ ही समय में लाखों महिलाएं इस योजना से जुड़ी और इस योजना के जरिए वे अच्छी खासी कमाई भी कर रही हैं। अब इसी सिलसिले को सरकार आगे बढ़ाना चाह रही है।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने किया था ऐलान
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 अक्टूबर 2024 को NPS दिवस के अवसर पर महिलाओं से अपील की कि वे पेंशन सखी बनें। उन्होंने कहा कि नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) ने देश में पेंशन की प्रणाली को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में इस योजना का लाभ हर वर्ग और हर तबके तक पहुंचना जरूरी है।

पेंशन सखी योजना में क्या करना होगा
पेंशन सखी योजना के तहत महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्हें इसके लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा। इन महिलाओं का काम होगा कि वे लोगों को NPS के बारे में समझाएं और अधिक से अधिक लोगों का इसमें रजिस्ट्रेशन करवाएं। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य पेंशन प्रणाली को और आम लोगों के लिए और जयादा सुलभ बनाना भी है।
- यह भी पढ़ें : EPFO Pension Hike: EPFO कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा, पेंशन बढ़कर होगी 2500 रुपये
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) क्या है
NPS यानी नेशनल पेंशन सिस्टम सरकार द्वारा संचालित एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है। इसमें 18 से 70 साल तक के भारतीय नागरिक निवेश कर सकते हैं। यह योजना एनआरआई नागरिकों के लिए भी खुली है। NPS में निवेशक अपने निवेश का हिस्सा इक्विटी, कॉर्पोरेट बॉंड और सरकारी सिक्योरिटी में अपने हिसाब से बांट सकते हैं।

कैसा रहा है NPS का परफार्मेन्स
इस योजना का रिटर्न पिछले वर्षों में 8% से 10% के बीच रहा है। हालांकि NPS में जमा पैसा 60 साल की उम्र तक निकाला नहीं जा सकता, लेकिन टैक्स लाभ बहुत आकर्षक हैं। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत निवेशकों को 1.5 लाख रुपये और 80CCD(1B) के तहत अतिरिक्त 50000 रुपये की टैक्स छूट मिलती है।
- यह भी पढ़ें : Agriculture Schemes: किसानों की लगी लॉटरी, पीएम मोदी लॉन्च करेंगे 42000 करोड़ की कृषि योजनाएं, आएगी खुशहाली
अब रोजगार का जरिया भी बनेगी NPS
अब NPS महिलाओं के रोजगार का माध्यम भी बन सकेगी। इससे भी महिलाएं बीमा सखी की तरह अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकेंगी। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2024-25 में बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को कुल 62.36 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए LIC ने 520 करोड़ रुपये का बजट रखा है। इस राशि में से 14 जुलाई तक 115.13 करोड़ रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
