Pati-patni jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓⇓
पत्नी हो या प्रकृति
एक बार बिगड़ जाए तो
तूफान ही आता है…
इतना आसान नहीं है घर में रहना भाइयों
बस इतना समझ लो
तानों का दरिया है
और बेशर्मी से तैर के निकालना है
एक आदमी को कपड़े धोते देख
उसका पड़ोसी बोला
शादी क्यों नहीं कर लेते हो
आदमी बोला: इससे ज्यादा कपड़े मैं नहीं धो सकता…
मरीज: बहुत नींद आती है, सोते ही रहती हूं
डॉक्टर: कौन सा मोबाइल इस्तेमाल करती हो
मरीज: नोकिया
डॉक्टर: एक स्मार्टफोन लिख देता हूं
जिओ सिम डालकर फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम इस्टॉल कर लेना
सब ठीक हो जाएगा…
एक बात समझ नहीं आती है यार
जब लोग अपनी शादीशुदा जिंदगी से इतने परेशान है तो
शादी की सालगिरह इतनी धूमधाम से क्यों मनाते हैं
पूछते हैं कुंवारे…
महिलाएं बहुत मासूम होती है
बस इतनी सी बात से खुश हो जाती है
कि आज
रोटियां नहीं खिचड़ी अकेली बनेगी…
लोग अपनी दुकानों में
नींबू मिर्ची टोटका के रूप में बनाते हैं
और सूख जाने पर निकाल कर फेंक देते हैं
मैंने बचपन में सुना था कि
जो वह नींबू मिर्ची को कुचल देता था
उसे बदसूरत बीवी मिलती थी
पर मैं नहीं कुचला तो मुझे तुम जैसी खूबसूरत बीवी मिली है
पत्नी: मैंने भी यह कहावत सुनी थी
और मैंने उस पर विश्वास नहीं किया
और कई बार नींबू मिर्ची को कुचल दिया
पर आज वह कहावत सच लग रही है
तुमसे शादी होने के बाद
पत्नी का दुख…
टेक्नोलॉजी का जमाना
जिससे सब कुछ बदल डाला
बचपन में जिसे हम कट्टी कहते थे
अब उसे ब्लॉक के नाम से जाना जाता है…
पुलिस और पत्नी यह दोनों एक ही राशि के होते हैं
दोनों के काम भी एक जैसे होते हैं
पुलिस रिमांड पर मारती है।
और पत्नी डिमांड पर…
पत्नी शॉपिंग करके आई तो पति बोला
इस थैली में मेरे ख्याल से खाने की कोई चीज है
पत्नी बोली: सही पकड़े
इसमें मेरे नए सैंडल हैं…
- Read Also : David Warner : क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की बेटी है आमिर खान की “तारे ज़मीन पर” की बड़ी फैन
- Read Also : Gehun Ki Stock Limit : गेहूं के दाम काबू में रखने सरकार का बड़ा कदम, घटाई स्टॉक सीमा
- Read Also : DLC Abhiyan 3.0 : पेंशनरों के जीवन प्रमाण के लिए नवंबर में चलेगा डीएलसी अभियान 3.0
- Read Also : PMAY-G Installment : पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में इस दिन आएगी राशि
- Read Also : Dr. Babika Dhurve : डिस्कवरी के ‘रियलिटी रानीज ऑफ द जंगल’ में नजर आएंगी डॉ. बेबिका धुर्वे
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com