Pati-Patni Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
चिंटू को फांसी की
सजा सुनाई गई
जज ने पूछा: आखिरी ख्वाहिश
चिंटू बोला-
मेरी जगह आप लटक जाइए…
सास बहू की लड़ाई का
सबसे ज्यादा बोला जाने वाला शब्द
सास बहू से- मैं मरूंगी तो
मेरी अर्थी को हाथ भी मत लगाना
बहू- लगाऊंगी तो क्या कर लोगी
उठ जाओगी क्या…
पत्नी की सहेली ने पूछा
तुम हर साल पति से
दीपावली पर सफाई
कैसे करवा लेती हो
तुम्हारा पति तो बहुत अच्छा है
जो दीपावली की सफाई करता है
पत्नी बोली= वह क्या है ना
मैं अलग-अलग जगह पर
100-100 के नोट रखती हूं
500 में सफाई वाला कहां मिलता है…
मर्दों ने युद्ध जीते
धरती जीती
आसमान जीता
हर बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती
और महिलाओं ने
सिर्फ मेकअप किया और
मर्दों को जीत लिया…
स्मार्ट पति…
पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था
पत्नी मैं घर का पूरा काम करती हूं
किचन संभालती बच्चों को संभालती
तुम क्या करते हो?
पति: मैं खुद को संभालता हूं तुम्हारी नशीली आंखों से…
पत्नी- आप भी ना
चलो बताओ आज क्या खाना है
तुम्हारा फेवरेट खाना बनाती हूं!
कर भला तो हो भला…
घर में सुख शांति बनाए रखने का फार्मूला…
Read Also : Pati-Patni Jokes : बहुत प्यार करती है, मेरी पत्नी मुझसे… पढ़ें आज के पति-पत्नी के चटपटे जोक्स
Read Also : Viral Jokes : टीचर ने पूछा हिंदी मातृभाषा ही क्यों… जवाब सुनकर उछल पड़ोगे…
Read Also : Spicy Jokes : लव मैरिज और अरेंज मैरिज में क्या अंतर है… पढ़ें आज के चटपटे जोक्स
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com