Pati-Patni Jokes : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।
वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…
⇓⇓⇓⇓⇓
कई लोग
बेजुबान जानवरों की
मदद करते हैं
अगर सही में
बेजुबान की मदद करनी है तो
शादीशुदा मर्द की करिएं
उससे बेजुबान कोई नहीं…
जैसे दाने-दाने पर
खाने वाले का
नाम लिखा होता है
वैसेही
ताने-ताने पर रिश्तेदारों का
नाम लिखा होता है…
मोबाइल के कुछ ऐप्स
इतने जिद्दी होते हैं
कि अगर गलती से भी
उंगली लग गई तो
खुलकर ही दम लेते हैं
जिद्दी कहीं के…
इतिहास गवाह है
सबसे ज्यादा भूख उस समय लगती है
जब ट्रेन में साइट की सीट पर
बैठा कोई व्यक्ति
अचार पराठे खा रहा हो…
जिनकी स्टोरी में
उदास शायरी आ जाए तो समझ लो
उसका सोना बाबू
किसी और के काबू में है…
बहुत प्यार करती है
मेरी पत्नी मुझसे
सिर्फ सुबह का चाय नाश्ता ही नहीं
दोनों वक्त का खाना भी
मेरे हाथ का ही खाती है
कितना प्यार है…
बेचारी लड़कियां
किसी के घर
मेहमान भी जाए तो
बस एक-दो दिन
उनकी इज्जत होती है
फिर तीसरे दिन से
बर्तन मंजवा ही लेते हैं…
एक रेस्टोरेंट के बाहर
लाइन लिखी हुई थी
आलसी पत्नियां
हमारी अन्नदाता है…
समझ में नहीं आता है कि
जब भगवान ने
पत्नी बनाई थी तो फिर
मच्छर बनाने की
जरूरत क्या थी…
सबके मां-बाप कहते हैं कि
मेरा बच्चा ऐसा नहीं कर सकता
और मेरे मां-बाप कहते हैं
इसी ने किया होगा
हम खुद इससे परेशान हैं…
- Read Also : Sukanya Samriddhi Yoajana : बेटियों के भविष्य को सशक्त बनाती है सुकन्या समृद्धि योजना, देखें डिटेल
- Read Also : Betul News : इस हनुमान जी के मंदिर में प्रकृति स्वयं करती है पारिजात के फूलों से द्वार की सज्जा
- Read Also : Vaastu Tips : आइने की दिशा भी तय करती है घर की खुशहाली और सुख-समृद्धि
- Read Also : MP News : एमपी में बंद होंगी कई योजनाएं, कुछ होंगी मर्ज सीएम चाहते हैं ऐसा बजट
- Read Also : GK Quation : Google पर एक मिनट में कितने सवाल पूछे जा सकते हैं?
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com