MP Weather Update Today : मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक से पहले मौसम का मिजाज एकदम से बदल गया है। कहीं बादल बारिश का असर देखने को मिल रहा है तो कहीं भीषण गर्मी और हीटवेव की स्थिति बनी हुई है।15-20 जून तक मध्यप्रदेश में पहुंचने का अनुमान है।आज मंगलवार को पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, वही उत्तरी मध्य प्रदेश में लू का असर देखने के लिए मिलेगा। प्रदेश में अगले 3 दिनों के लिए ग्वालियर, भिंड और दतिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश (MP Weather Update Today)
मौसम विभाग की तरफ से दतिया, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई तो वहीं इसके साथ तेज हवाएं आंधी तूफान चलने का अनुमान है। मऊगंज, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, सागर, मंदसौर, नीमच, श्योपुर कला, बैतूल, सिंगरौली, सीधी, रीवा, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, दमोह, मैहर, पांढुर्णा, रतलाम, मुरैना, कटनी, पन्ना, छतरपुर जिला में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
- Also Read : Majedar Jokes : लड़का सपरिवार लड़की देखने पहुंचा.. उनके सामने लड़की के गुणों की प्रशंसा की…
ये जिले रहे सबसे गर्म
सोमवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा, जिसमें भोपाल, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, मुरैना, शाहजहांपुर, टीकमगढ़, रतलाम, धार, शिवपुरी, खरगोन , दमोह, सतना, रायसेन, खंडवा, सागर, गुना, मुरैना, नौगांव, भिंड उज्जैन, खाजुराओं, निवाड़ी, जबलपुर का तापमान सबसे गर्म रहा। निवाड़ी के पृथ्वीपुर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। यहां का तापमान 45।9 डिग्री रहा। मौसम विभाग के अनुसार 23 मई को भोपाल में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇