MP Weather Update News : मालवा-निमाड़ में भी तेज गर्मी का दौर जारी, रतलाम सबसे गर्म

By
Last updated:

MP Weather Update News मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अब मालवा-निमाड़ में भी तेज गर्मी का दौर चल रहा है। इससे पहले ग्वालियर-चंबल में ही अधिक गर्मी हुआ करती थी। प्रदेश में दिन का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच जाता है।

मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया, जिसमें रतलाम सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। वहीं, दतिया-नौगांव में 45.5 डिग्री, गुना में 45.4 डिग्री और ग्वालियर में पारा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रदेश में बढ़ते तापमान को देखते हुए लोग दोपहर में घरों में रहना पसंद कर रहे हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, उज्जैन में 44.1 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने बुधवार को भीषण गर्मी के अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में आंधी-बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

उज्जैन में तीन दिनों से भीषण गर्मी

उज्जैन पिछले दो तीन दिनों से भट्ठी की तरह तप रहा है। रात 9 बजे तक गर्म हवाएं चल रही हैं। मंगलवार को भी अधिकतम तापमान 44 डिग्री बना रहा। न्यूनतम तापमान 28.5 के आसपास बना हुआ है।

बता दें कि आठ साल पहले 2016 में 21 मई को सबसे अधिक तापमान 45.5 पहुंचा था। अभी पिछले दो तीन दिनों से अधिकतम तापमान 44 डिग्री पर बना हुआ है, जिसके कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

मंदिर के गर्भ गृह में लगाए एसी

उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में भीषण गर्मी से भगवान श्री कृष्ण, बलराम सुदामा राधा सहित अन्य देवी-देवता को बचाने और उन्हें शीतलता प्रदान करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। यहां गर्भ गृह को ठंडा रखने के लिए तीन एसी का सहारा लिया जा रहा है। इस्कॉन के पंडित राघव दास ने बताया कि भगवान कृष्ण व राधा को चंदन का लेप भी लगाया जा रहा है।

मौसम विभाग का अलर्ट

प्रदेश के मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और बैतूल में आंधी बारिश होने की संभावना जताई है। ग्वालियर, भिंड, दतिया में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजगढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम और झाबुआ में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ.वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 24-25 मई से पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहेगा कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। उज्जैन जीवाजी वैधशाला के अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गुप्त के अनुसार मौसम में दो-तीन दिन गरमी के तेवर तीखे ही रहेंगे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment