High Voltage Drama : शराब के नशे में छिंदवाड़ा के चौरई थाना प्रभारी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, कारों के शीशे तोड़े

By
On:

छिंदवाड़ा। High Voltage Drama मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाने में पदस्थ थाना प्रभारी संजय भलावी का जबलपुर में सोमवार रात शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल चौरई थाना प्रभारी संजय भलावी ने शराब के नशे में अपने जबलपुर निवास पर कॉलोनी के बहार खड़ी 8 गाड़ियों की शीशे तोड़ दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। आपको बता दें कि सोमवार को ही चौरई थाना प्रभारी छुट्टी पर अपने निजी निवास जबलपुर पहुँचे थे। जहां देर रात वह अपना वाहन घर के अंदर पार्क कर रहे थे, लेकिन नशे में होने की वजह से उन्हें कॉलोनी में पर्याप्त जगह होने के बावजूद भी वह कार निकालने में असमर्थ रहे। ऐसे में गुस्से में आकर संजय भलावी ने कॉलोनी में खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए।

पत्थर मारकर तोड़े कार के शीशे

चौरई थाना प्रभारी संजय भलावी सोमवार को ही छुट्टी लेकर जबलपुर पहुँचे थे। जहां जबलपुर की आकर्षक एक्लेवश कालोनी में उनका निवास है। जबकि इससे पहले भलावी जबलपुर में ही पदस्थ थे। ऐसे में सोमवार रात संजय भलावी को वाहन पार्क करते नही बना तो उनके द्वारा कॉलोनी में खड़े सभी वाहनों की शीशे पत्थर से तोड़ दिए गए।

विभाग की छवि धूमिल हुई है; एसपी

इस मामले में एसपी मनीष खत्री ने बताया कि जबलपुर में संजय भलावी एक गमी कार्यक्रम में सम्मलित होने गए थे। जहां उनके द्वारा इस तरह के कृत्य करने की जानकारी सामने आई है। जिस प्रकार का कृत्य संजय भलावी द्वारा किया गया है। वह पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला है। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment