MP Weather Alert Today: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार मिला जुला हुआ बना है। प्रदेश के कुछ जिलों में जहां बारिश हो रही है तो कुछ जिलों के लोग भीषण गर्मी, उमस और लू के कारण हलाकान हो रहे हैं। आज रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में यही स्थिति बनी रहेगी। शनिवार को भी प्रदेश में मौसम के 2 रंग देखे गए।
शनिवार को बैतूल में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा नौगांव, सीधी, विदिशा, सिंगरौली, गुना में भी बारिश हुई। दूसरी ओर कई शहरों में तेज गर्मी का असर रहा। खजुराहो में सबसे ज्यादा 44.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं नौगांव में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इसके अलावा सीधी और टीकमगढ़ में 43.6, दमोह और सतना में 43.5, शिवपुरी व गुना में 43.2, सागर में 43, रीवा में 42.8, मंडला में 42, रायसेन में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
प्रदेश के बड़े शहरों में ग्वालियर में 44.2, जबलपुर में जबलपुर में 41.2, भोपाल में 40.8, उज्जैन में 39.5 और इंदौर में 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। पचमढ़ी प्रदेश भर में सबसे ठंडा रहा। यहां पर तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट (MP Weather Alert Today)
रविवार 18 मई को प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी,टीकमगढ़, छतरपुर, गुना, अशोकनगर में लू का अलर्ट है। सीधी और उमरिया में रातें गर्म हो सकती है। दूसरी ओर झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश और तेज आंधी चलने का अलर्ट है।

सोमवार को इन जिलों में बारिश-लू (MP Weather Alert Today)
सोमवार 19 मई को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना,अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू का अलर्ट है। भोपाल, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, हरदा, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, राजगढ़, आगर-मालवा, इंदौर, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट है।

मंगलवार को इन जिलों में चलेगी लू (MP Weather Alert Today)
मंगलवार 20 मई को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में लू का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में बारिश हो सकती है।

बुधवार को यहां बरसेंगे बदरा (MP Weather Alert Today)
बुधवार 21 मई को रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन, इंदौर, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, सिहोर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मुरैना, ग्वालियर, दतिया और भिंड में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। (MP Weather Alert Today)
- Read Also: दबंग नेताओं की जान Mahindra की शान ये दमदार Suv, आ गई नए अवतार में, कीमत सुनकर रहा नहीं जाए
इन कारणों से बदला हुआ है मौसम (MP Weather Alert Today)
इस संबंध में मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि इन दिनों तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव हैं। इनका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। इसी कारण से आंधी चल रही है और बारिश हो रही है। दूसरी ओर कुछ इलाकों में गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है। अगले 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। (MP Weather Alert Today)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com